भारतीय रेल ट्रेन नंबर 12817 व 12818 हटिया आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 18611 व 18612 रांची मंडुआडीह एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 18631 व 18632 रांची अजमेर एक्सप्रेस वाया मंडुवाडीह ट्रेन नंबर 18637 व 18632 हटिया बेंगलुरु कैंट एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 18639 व 18640 रांची आरा एक्सप्रेस चलाएगी।
Indian Railways News तमाम ट्रेनों को पूर्ववत चलाने में जुटी रेलवे ने फिर से ट्रेनयात्रियों को बड़ी राहत दी है। एक साथ 5 महत्वपूर्ण ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इससे होली पर घर-बाहर आने-जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें कम होंगी। इन सभी ट्रेनों के रैक तैयार कर लिए गए हैं। रेलवे बोर्ड से इनके चलाने की अनुमति मांगी गई है। बोर्ड की हरी झंडी मिलते ही आज-कल में इन ट्रेनों को दौड़ाने की योजना है। जो महत्वपूर्ण ट्रेनें चलाई जा रही हैं, उनमें ट्रेन नंबर 12817 व 12818 हटिया – आनंद विहार एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18611 व 18612 रांची – मंडुआडीह एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18631 व 18632 रांची – अजमेर एक्सप्रेस वाया मंडुवाडीह, ट्रेन नंबर 18637 व 18632 हटिया – बेंगलुरु कैंट एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 18639 व 18640 रांची – आरा एक्सप्रेस शामिल हैं। तैयारी के मुताबिक हटिया आनंद विहार एक्सप्रेस के तीन रैक में 22 कोच लगाए गए हैं। रांची मंडुवाडीह एक्सप्रेस के दो रैक में 13 कोच लगे हैं। रांची अजमेर एक्सप्रेस के एक रैक में 19 कोच लगाए गए हैं। रांची आरा एक्सप्रेस के एक रैक में 14 कोच जोड़े गए हैं।
महत्वपूर्ण ट्रेनों को प्राथमिकता
दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एस घोष ने बताया कि यात्री सुविधाओं को देखते हुए होली के पहले रांची व हटिया से पांच जोड़ी ट्रेनें चलाई ज रही हैं। दक्षिण पूर्व जोन में इन ट्रेनों का परिचालन शुरू करने को लेकर रेलवे बोर्ड से अनुमति मांगी है। रेलवे बोर्ड का आदेश मिलते ही ये ट्रेनें चलेंगी। इन ट्रेनों में हटिया आनंद विहार एक्सप्रेस, रांची मंडुवाडीह एक्सप्रेस, रांची अजमेर एक्सप्रेस, हटिया बेंगलुरु कैंट एक्सप्रेस और रांची आरा एक्सप्रेस शामिल हैं। रेल अधिकारी आशीष भाटिया ने बताया कि महत्वपूर्ण ट्रेनों को प्राथमिकता के आधार पर रेलवे बोर्ड ने चलाने की अनुमति दी है। रेल परिचालन सामान्य करने के लिहाज से सभी ट्रेनों के रैक तैयार रखने के निर्देश दिए हैं।
28-29 मार्च को होली, ट्रेनाें में भारी भीड़
होली में लोग आसानी से अपने घर जा सकें, इसके लिए रेलवे एक साथ 5 ट्रेनों को चलाने की प्रक्रिया में जुटा हुआ है। एक-दो दिनों में इन ट्रेनों के परिचालन की अनुमति मिलते ही रांची व हटिया रेलवे स्टेशनों से परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। रेल अधिकारी ने बताया कि ट्रेनों का परिचालन सामान्य करने से पहले हम देख रहे हैं कि कौन-कौन सी ट्रेनें कितनी महत्वपूर्ण हैं। इन्हें प्राथमिकता के आधार पर चलाया जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने उन ट्रेनों की सूची मांगी थी, जिन्हें होली के पहले चलाया जाना है। चीफ पैसेंजर ट्रांसपोर्टेशन मैनेजर आशीष भाटिया ने रांची रेल मंडल के इन पांच महत्वपूर्ण ट्रेनों की सूची भेज दी, जिस पर रेलवे बोर्ड ने इन्हें पूरी तरह तैयार रखने को कहा है। बताया गया है कि ये पांच जोड़ी ट्रेनें चलने को तैयार हैं।
कई ट्रेनों को मिला अवधि विस्तार
रेलवे ने कई ट्रेनों को अवधि विस्तार दे दिया है। इनमें रांची और हटिया से चलने वाली हटिया यशवंतपुर अब 22 जून तक चलेगी। यशवंतपुर से हटिया जाने वाली स्पेशल ट्रेन 24 जून तक चलेगी। हटिया एलटीटी स्पेशल ट्रेन अब 25 जून तक चलेगी। एलटीटी से हटिया आने वाली ट्रेन 27 जून तक चलेगी। हटिया पूर्णिया कोर्ट हटिया स्पेशल ट्रेन को 29 जून तक चलाने का फैसला लिया गया है। हटिया इस्लामपुर स्पेशल ट्रेन 30 जून, इस्लामपुर हटिया स्पेशल ट्रेन 3 जुलाई तक चलेगी। रांची हावड़ा रांची स्पेशल ट्रेन को 30 जून तक विस्तार दिया गया है।
यात्रियों के दावों का त्वरित निस्तारण के लिए कोलकाता में लोकअदालत
यात्रियों के दावों का त्वरित निस्तारण के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे में पहली लोक अदालत शुरू की गई है। इसका उद्घाटन मंगलवार को महाप्रबंधक संजय कुमार मोहंती ने किया। इस मौके पर महाप्रबंधक संजय कुमार मोहंती ने बताया कि लोक अदालत का मकसद यात्रियों को त्वरित न्याय देना है। लोक अदालत में ट्रेन दुर्घटना में मृत या घायल लोगों के परिजन क्षतिपूर्ति भुगतान के लिए दावा कर सकते हैं। अगर किसी यात्री का ट्रेन में सामान क्षतिग्रस्त हो गया है या गायब हो गया है तो ऐसे यात्री भी लोक अदालत में अपना दावा पेश कर सकते हैं। लोक अदालत 18 मार्च तक चलेगी।