आप अपने अपने दफ्तर जाने के लिए किसी ऐसे साधन की तलाश में हैं जिसकी कीमत कम हो और चलाने का खर्च भी कम हो तो ऐसे में आपके लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं।
पेट्रोल की बढ़ती कीमतें देश की जनता को काफी परेशान कर रही हैं। कुछ महीनों से पेट्रोल की कीमतों में भारी इजाफा देखने को मिला है, नतीजतन जितने भी लोग अपनी मोटरसाइकिल से रोज दफ्तर जाते हैं उन्हें अब पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है। ऐसे में आप अपने अपने दफ्तर जाने के लिए किसी ऐसे साधन की तलाश में हैं जिसकी कीमत कम हो और चलाने का खर्च भी कम हो तो ऐसे में आपके लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। आज हम आपको भारत में मिलने वाले हाई रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो सिंगल चार्ज में अच्छी-अच्छी खासी रेंज देने में पूरी तरह से सक्षम हैं।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 45,099 रुपये है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक 250 वॉट की मोटर दी गई है और यह एक लीड एसिड बैटरी के साथ आता है। इसी वजह से सिंगल चार्ज पर यह स्कूटर 55-65 किलोमीटर तक आसानी से चल सकता है। स्कूटर का कुल वजन 86 किलोग्राम है। Ampere Reo Elite में फीचर्स के तौर पर LED डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, USB चार्जिंग प्वाइंट और 4 कलर विकल्प – रेड, व्हाइट, ब्लू और ब्लैक दे रही है।
Hero Flash LA
Hero Flash LA में BLDC हब मोटर लगाई गई है जो 250W क्षमता की है। इस मोटर को बेहतरीन पावर देने के लिए 48V और 28AH क्षमता वाली बैटरी लगाई गई है। Hero Flash LA को ग्राहक 42,640 रुपये में खरीद सकते हैं है। अगर आप Hero Flash LA की रेंज जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 50 किमी की रेंज देता है। चार्जिंग टाइम की बात की जाए तो इस स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज होने में 8 से 10 घंटे का समय लगता है। ये स्कूटर 25 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकता है।
Odysse E2Go Lite
Odysse E2Go Lite की एक्स शोरूम कीमत 52,999 रुपये रखी गई है। इस स्कूटर में 250 वॉट, 60 वोल्ट BLDC मोटर दी गई है। इसमें दो प्रकार की बैटरी विकल्प है जिनमें- 1.26 किलो वॉट आवर लिथियम-आयन बैटरी या 28 एम्पेयर आवर लेड-एसिड बैटरी। इलेक्ट्रिक स्कूटर की अधिकतम स्पीड 25 कि.मी. प्रति घंटा है और यह फुल चार्ज पर 60 कि.मी. की रेंज के साथ आता है, जिसमें लगभग 3.5 से 4 घंटे लगते हैं।
Ampere Reo Elite
Ampere Reo Elite में 250 वॉट की मोटर दी गई है। इस स्कूटर में लेड एसिड बैटरी लगी हुई है। सिंगल चार्ज पर यह स्कूटर 55-65 किलोमीटर तक आसानी से चल सकता है। स्कूटर का कुल वजन 86 किलोग्राम है। अगर बात करें इस स्कूटर की कीमत की तो भारत में इसे 40,699 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। ये एक बेहद ही हल्का स्कूटर है जिसे आप रेगुलर कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।