जापान ने रविवार को औपचारिक रूप से पहली कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी। साथ ही उसने कहा है कि कुछ ही दिनों में वह राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान शुरू कर देगा। उधर, स्थानीय संक्रमण के नए मामले मिलने के बाद न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर आकलैंड में तीन दिन के लॉकडाउन का एलान किया गया है। जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उसने फाइजर वैक्सीन को मंजूरी प्रदान की है। दरअसल, शुक्रवार को ही एक सरकारी पैनल ने इस बात की घोषणा की थी कि देश में किए गए क्लीनिकल ट्रायल के अंतिम परिणामों से पता चलता है कि इसका प्रभाव वैसा ही जैसा विदेशों में था।
बीस हजार फ्रंट लाइन वर्करों को लगाया जाएगा टीका
कई देशों ने पिछले वर्ष के अंत से ही अपने नागरिकों का टीकाकरण शुरू कर दिया था। वर्तमान योजना के तहत जापान के अस्पतालों में काम कर रहे बीस हजार फ्रंट लाइन वर्करों को बुधवार से टीका लगाया जा सकता है। इसके बाद 37 लाख दूसरे चिकित्साकर्मियों को टीका लगाया जाएगा। अप्रैल से बुजुर्गो को टीका लगाए जाने का काम शुरू होने की उम्मीद है। जापान को इस वर्ष के अंत तक फाइजर से 14.4 करोड़, एस्ट्राजेनेका से 12 करोड़ और मॉडर्ना से पांच करोड़ टीका मिलने की उम्मीद है। एस्ट्राजेनेका ने भी मंजूरी के लिए आवेदन किया है जबकि मॉडर्ना ने अभी तक आवेदन भी नहीं किया है।
पिछले 24 घंटे में बांग्लादेश में संक्रमण के 291 मामले सामने आए हैं। इसको देखते हुए देश में स्कूलों को बंद रखने की समयसीमा बढ़ाकर 28 फरवरी कर दी गई है। बता दें कि 29 जनवरी को शैक्षिक संस्थानों को 14 फरवरी तक बंद करने का एलान किया गया था। अब तक ब्रिटेन में डेढ़ करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है।