बिहार में किसकी जीत, किसकी हार…बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में 78 सीटों पर मतदान समाप्त हो गया है। इन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के साथ ही एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज के चुनाव के साथ ही बिहार में 243 सीटों पर तीन चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया है। शाम छह बजे मतदान प्रक्रिया खत्म हो गई। थोड़ी देर बाद तमाम सर्वे एजेंसियां और न्यूज चैनलों की ओर से एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे। विभिन्न सर्वे एजेंसियां और न्यूज चैनल इसमें भाजपा, राजद, जदयू, लोजपा, हम आदि पार्टियों के अनुमानित आंकड़े जारी करेंगे। इसके जरिये कुछ हद तक बिहार में नई सरकार की तस्वीर साफ होगी। एग्जिट पोल के ताजा अपडेट्स के लिए बने रहें हमारे साथ…
6:10 PM: मतदान का समय समाप्त, थोड़ी देर में आएगा एग्जिट पोल
बिहार में विधानसभा चुनाव में मतदान की प्रक्रिया समाप्त होते ही एग्जिट पोल की गूंज सुनाई देने लगी है। तमाम सर्वे एजेंसियां आंकड़ों को जुटाकर अब से कुछ देर में ही बिहार के चुनावी समर में किसकी जीत-किसकी हार का अनुमान लगाएंगे। यहां महागठबंधन सरकार या एनडीए की दोबारा सरकार बनने की झलक देखी जा सकती है। हम यहां बता दें कि एग्जिट पोल, एडजेक्ट पोल नहीं होते। लेकिन, यह नतीजों के बेहद करीब माने जाते हैं। वोटरों के सैंपल साइज पर इसकी विश्वसनीयता और प्रमाणिकता की पुष्टि होती है।
6:00 PM: बिहार चुनाव के तीसरे चरण में मतदान का समय समाप्त
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। हालांकि चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक पोलिंग बूथों पर कतार में लगे मतदाताओं को वोटिंग का मौका दिया है। अब थोड़ी देर में इवीएम और वीवीपैट को सील कर बज्रगृह लाया जाएगा। इसके बाद मतदान संबंधी आंकड़े का मिलान कर चुनाव आयोग आधिकारिक मतदान प्रतिशत जारी करेगा।
एग्जिट पोल में हम आज तक, एबीपी न्यूज, रिपब्लिक भारत, इंडिया टीवी और न्यूज 24 चैनल की ओर से जारी किए गए आंकड़े जारी करेंगे। इन चैनलों की ओर से सर्वे एजेंसियों के साथ मिलकर किए गए एग्जिट पोल में तमाम दलों के वोट प्रतिशत से लेकर उनकी जीत-हार वाली सीटों का तुलनात्मक विश्लेषण दिया जाएगा। जिसके जरिये वोटरों का ट्रेंड पता चल सकेगा। इस एग्जिट पोल से आने वाली सरकार की तस्वीर भी कुछ हद तक साफ हो जाएगी। हालांकि कई दफा एग्जिट पोल के आंकड़े सही साबित नहीं होते। एनडीए में भाजपा, जदयू, हम और वीआइपी, महागठबंधन में राजद के साथ कांग्रेस इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन में भाजपा के साथ जदयू, हम, वीआइपी पार्टी शामिल है। ऐसे में एग्जिट पोल की टैली में भाजपा+, राजद और कांग्रेस को जोड़कर महागठबंधन व लोजपा, जन अधिकार पार्टी, एआईएमआईएम, रालोसपा समेत दूसरी पार्टियों को अन्य की श्रेणी में रखा गया है।
पिछली बार कई एग्जिट पोल हो गए थे खारिज
एग्जिट पोल को आम तौर पर नतीजे के बेहद करीब माना जाता रहा है। लेकिन पिछली बार बड़े पैमाने पर सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल खारिज हो गए। एक-दो सर्वे एजेंसियों ने सूबे में महागठबंधन की सरकार बनती दिखाई, जिसमें जदयू और राजद गठबंधन को बहुमत मिलता हुआ दिखाया गया था। एक-दो न्यूज चैनलों की ओर से जारी किए गए एग्जिट पोल काफी हद तक सच साबित हुए।
बिहार चुनाव में इस बार कांटे का मुकाबला
बिहार में तीन चरणों में हुए विधानसभा चुनाव में इस बार एनडीए और राजद के बीच कांटे का मुकाबला हुआ है। राजनीतिक विश्लेषक इस बार ऊंट किस करवट बैठेगा, इसका सहज आकलन नहीं कर पा रहे हैं। चुनावी जानकारों की मानें तो दोनों गठबंधन में से किसकी सरकार बनेगी, यह कहना मुश्किल है। तीनों चरण में मतदाताओं का ट्रेंड कुछ अलग दिखा है। स्पष्ट तौर पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।