आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की रिलीज नहीं होगी पोस्टपोन, एक दिन की बची है शूटिंग

फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की रिलीज डेट में कोई भी बदलाव नहीं आने वाला है। 30 जुलाई को यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज होगी। डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और क्रू के कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। हालांकि, एक दिन की शूटिंग अभी भी बची है जो अजय देवगन के साथ होनी है। जब संजय पूरी तरह ठीक हो जाएंगे तो वह शूटिंग करेंगे। इसके बाद केवल पैचवर्क और पोस्ट प्रोडक्शन का काम बचेगा।

बता दें कि संजय लीला भंसाली की यह फिल्म पिछले साल मार्च 2020 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस के चलते फिल्म पोस्टपोन हो गई। संजय की यह पहली रियल क्राइम ड्रामा फिल्म है। सिंतबर 2020 से फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी। हाल ही में इसका टीजर रिलीज हुआ।