ब्रिटेन में पढ़ाई के बाद काम करने के लिए अवसर उपलब्ध कराने वाले नए किस्म का वर्क वीजा भारत जैसे देशों के छात्रों के लिए जारी किया जाएगा। इस सप्ताह संसद में अप्रवासन नियमों के तहत इसकी पुष्टि की गई है।
ब्रिटेन में पढ़ाई के बाद काम करने के लिए अवसर उपलब्ध कराने वाले नए किस्म का वर्क वीजा भारत जैसे देशों के छात्रों के लिए जारी किया जाएगा। इसके लिए पहली जुलाई से औपचारिक आवेदन किया जा सकता है। यह जानकारी ब्रिटेन के होम आफिस ने दी है।
ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल द्वारा पिछले साल घोषित ग्रेजुएट रूट वीजा पोस्ट-ब्रेक्सिट नीति का हिस्सा है। इस सप्ताह संसद में अप्रवासन नियमों के तहत इसकी पुष्टि की गई है। विदेशी छात्रों के लिए यह शैक्षणिक सत्र 2020-2021 से लागू होगा।
मिनिस्टर फार फ्यूचर बार्डर और इमीग्रेशन मंत्री केविन पोस्टर ने कहा कि कोरोना के बाद हम चाहते हैं कि दुनिया के दूसरे देशों के जो मेधावी छात्र ब्रिटेन में रहकर व्यवसाय, विज्ञान, कला और प्रौद्योगिकी के उच्चतम स्तर पर कैरियर बनाने की आकांक्षा रखते हैं उन्हें बेहतर मौका मिल सके।