बीते कुछ सालों में ओटीटी प्लेटफॉर्म अपनी वेब सीरीज और फिल्मों को लेकर विवादों में आ चुके हैं। ऐसी कई वेब सीरीज रही हैं जो अपने अश्लील कंटेंट और समुदाय विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने या फिर सीन दर्शाने की वजह से विवादों में आ चुकी हैं। बहुत से कलाकार भी विवादों का शिकार हो चुके हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को केंद्र सरकार ने इंटरनेट मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी। अब नेटफ्लिक्स-अमेजन जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म हों या फेसबुक-ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सबके लिए सख्त नियम बन गए हैं। गाइडलाइंस के मुताबिक शिकायत के 24 घंटे के अंदर इंटरनेट मीडिया से आपत्तिजनक कंटेंट को हटाया जाएगा। 24 घंटे में शिकायत का पंजीकरण होगा और 15 दिनों में उसका निपटारा होगा। सरकार तीन महीने में डिजिटल कंटेंट को नियमित करने वाला कानून लागू करने की तैयारी में है। सरकार यह गाइडलाइंस यूं ही लेकर नहीं आई है, इसके पीछे कई विवादित वेब सीरीज रही हैं। ऐसे में हम आपको हिंदी की उन वेब सीरीज से रूबरू करवाते हैं जो पिछले कुछ सालों में अपने कंटेंट की वजह से काफी विवादों में रहीं।
सेक्रेड गेम्स 2
यह भारत की सबसे चर्चित वेब सीरीज में से एक हैं। इस वेब सीरीज में सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी और कल्की केकलां सहित कई दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका में थे। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन को लेकर भी जमकर बवाल मचा था। वेब सीरीज में सैफ अली खान के कड़े वाले सीन को लेकर विवाद हुआ था। बीजेपी नेता मंजिंदर एस सिरसा ने सोशल मीडिया के जरिए सीरीज के उस दृश्य पर आपत्ति जताई, जिसमें सैफ अली खान को कड़ा फेंकते हुए दिखाया गया था। इस सीन की वजह से अनुराग कश्यप के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी।
पाताल लोक
पिछले साल रिलीज हुई वेब सीरीज पाताल लोक भी अपने कंटेंट की वजह से काफी विवादों में रही थी। अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी इस वेब सीरीज पर समुदाय विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगए थे। इतना ही नहीं कई लोगों ने सीरीज के मेकर्स के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया था। इस मामले का राजनीतिकरण करने की कोशिशें भी हुईं। इस सीरीज में अभिनेता जयदीप अहलावत ने मुख्य किरदार निभाया। यह वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी।
मिर्जापुर 2
यह भी वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। मिर्जापुर भी भारत की बहुचर्चित वेब सीरीज में से एक है। इस वेब सीरीज के खिलाफ पिछले साल विवाद देखने को मिला। इस वेब सीरीज पर धार्मिक भावनाएं आहत करने, एक समुदाय और स्थान की गलत छवि पेश करने के आरोप लगे। इतना ही नहीं इस सीरिज के मेकर्स के खिलाफ मिर्जापुर के कोतवाली देहात थाने में शिकायत तक दर्ज करवाई गई है। मिर्जापुर 2 में पंकज त्रिपाठी, अली फजल और दिव्येन्दु मुख्य भूमिका में थे।
आश्रम
अभिनेता बॉबी देओल की यह वेब सीरीज पिछले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर रिलीज हुई थी। इस वेब सीरीज पर साधु-संतों और सनातन आश्रम संस्कृति का अपमान करने के आरोप लगे थे। जिसके चलते जोधपुर में सीरीज के खिलाफ मामला भी दर्ज हो चुका है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि पहले एपिसोड में समुदाय का अपमान किया गया है। सीरीज भेदभाव को बढ़ावा देती है। वेब सीरीज आश्रम की कहानी एक पाखंडी धर्मगुरु की है। फिल्म आश्रम का निर्देशन प्रकाश झा ने किया था।
अ सूटेबल ब्वॉय
इस वेब सीरीज पर भी समुदाय विशेष की भावना का आहत करने का आरोप लगे थे। अ सूटेबल ब्वॉय में तब्बू, ईशान खट्टर और राम कपूर सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे। इस वेब सीरीज का निर्देशन मशहूर निर्माता-निर्देशक मीरा नायर ने किया था। अ सूटेबल ब्वॉय में मंदिर परिसर में किस करने के सीन को दिखाने पर काफी विवाद हुआ था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर बॉयकॉट नेटफ्लिक्स ट्रेंड करने लगा था। इस सीन के खिलाफ गौरव तिवारी नाम के व्यक्ति ने रीवा में एफआईआर दर्ज करवाई थी।
तांडव
ताजा विवादित वेब सीरीज तांडव है। इस सीरीज को लेकर पिछले महीने काफी बवाल देखने को मिला था। अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई इस वेब सीरीज पर धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने के आरोप लगे हैं। तांडव पर भगवान शिव और राम का अपमान करने का आरोप लगाया गया है। भावनाएं आहत हुईं तो विरोध होने लगा। सीरीज को लेकर निर्माताओं और कलाकारों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज करवाये गये हैं।
भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। लंदन के वेस्टमिनिस्टर मजिस्ट्रेट सेमुअल गूजी ने नीरव मोदी को मुकदमा चलाने के लिए भारत को प्रत्यर्पित करने का आदेश दिया है। इस दौरान लंदन की कोर्ट ने नीरव मोदी की आपत्तियों को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने यह भी कहा कि भारतीय न्यायपालिका निष्पक्ष है। कोर्ट भारत सरकार के आश्वासन से संतुष्ट है। नीरव मोदी को अब मुंबई के आर्थर जेल में रखा जाएगा। नीरव मोदी फैसले के खिलाफ अपील कर सकता है। see more….