गुजरात की राजनीति में फिर गोधरा से सियासी तीर चल रहे हैं। मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण नहीं होने देंगे। अगले विधानसभा सत्र में लव जिहाद के खिलाफ कानून लाएंगे। उधर, असदुद्दीन ओवैसी कब्रिस्‍तान की सड़क, उर्दू स्‍कूल व मुस्लिमों से भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं। महानगर पालिका के चुनाव परिणाम के बाद भाजपा, एआइएमआइएम व आप के नेता पंचायत व पालिका चुनाव में जहां अधिक आक्रामक हो रहे हैं, वहीं कांग्रेस नेता बचाव की मुद्रा में हैं। छह शहरों में करारी शिकस्‍त के बाद पार्टी नेता पंचायत व पालिका चुनाव में प्रचार के मुद्दों को लेकर असमंजस की हालत में हैं।

मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी ने फिर गोधरा की सभा में लव जिहाद के मुद्दे को उठाते हुए कहा है कि आगामी बजट सत्र में सरकार विधानसभा में लव जिहाद के खिलाफ कानून लाएगी। लव जिहाद के नाम पर हिंदू धर्म की लड़कियों का जबरन धर्मांतरण किया जाता है, जिसे रोकने के लिए उत्‍तर प्रदेश व मध्‍य प्रदेश की तरह अब गुजरात में कानून बनाएंगे। रूपाणी ने कहा कि शहरों की जनता ने कांग्रेस की गुटबाजी, अंतर्कलह तथा गुजरात विरोध की राजनीति से परेशान होकर अब उसे विपक्षी दल के लायक भी नहीं छोड़ा। कांग्रेस के शासन में अमीर अधिक अमीर व गरीब अधिक गरीब होते गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ग की चिंता की है। गुजरात में किसानों को बिजली व पानी के लिए ज्‍योतिग्राम योजना व नर्मदा नहर का काम किया, लेकिन कांग्रेस उसका भी विरोध करती रही।

उधर, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्‍तेहादुल मुस्लिमीन के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि गोधरा में एशिया के सबसे बड़े शेख कब्रिस्‍तान की सड़क को खराब छोड़ दिया, गोधरा में गरीब रथ ट्रेनका स्‍टोपेज नहीं है उर्दू स्‍कूल में आठवीं से आगे पढ़ाई का इंतजाम नहीं है तो कैसे प्रधानमंत्री मोदी का बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा साकार होगा। उधर, सूरत में सफलता मिलने के बाद आप नेता इसे पंचायत व पालिका चुनाव में भुनाने के लिए दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का शुक्रवार को सूरत में रोड शो की तैयारी में हैं।

By admin