फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर एक शानदार फोटो शेयर की हैl इसमें बहुत खूबसूरत लग रही हैl दरअसल सनी लियोनी इन दिनों केरल में है और वह अपने आगामी शो की शूटिंग कर रही हैl सनी लियोनी फोटो में ब्लू कलर की स्विम सूट पहने स्विमिंग पूल में नजर आ रही हैl वह पूल में चिल कर रही है और सूरज का आनंद ले रही हैl
सनी लियोनी इन दिनों शूटिंग के साथ-साथ हॉलीडे को भी इंजॉय कर रही हैl उनकी हैट पर उनका नाम लिखा हुआ है और वह सभी का ध्यान आकर्षित कर रही हैl फोटो में सनी लियोनी ब्लू कलर की स्विम सूट पहने नजर आ रही हैl सनी लियोनी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘अगर कोई मेरा नाम भूल गया है तो वह मेरी हैट पर लिखा हुआ देख सकता हैl
https://www.instagram.com/p/CLYXI5JjdT3/?utm_source=ig_web_copy_link
सनी लियोनी ने हाल ही में पति डेनियल वेबर के साथ वैलेंटाइन डे मनाया हैl सनी ने इस मौके पर एक खास संदेश भी लिखा हैl उन्होंने लिखा है, ‘डेनियल वेबर के साथ एक खास वैलेंटाइन रहाl हम कई वर्षों से साथ हैl यह वर्ष हमारे लिए बहुत कठिन था लेकिन तुम्हारी वजह से मेरे सारे सपने पूरे हुए हैं और मैं खुशनसीब हूं कि तुम मेरे जीवन का हिस्सा होl तुम बहुत अच्छे व्यक्ति हो, साथी हो, पति हो और पिता होl हैप्पी वैलेंटाइंस डे बेबीl’ सनी और डेनियल ने 2011 में शादी की थीl दोनों को तीन बच्चे हैंl इनके नाम निशा अशर और नोआ है।
https://www.instagram.com/p/CKiYVKSj00S/?utm_source=ig_web_copy_link
सनी लियोनी फिल्म अभिनेत्री हैl वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी हैंl उनकी फिल्में काफी पसंद की जाती हैl सनी ने कई फिल्मों में स्पेशल नंबर भी किया हैl सनी फिल्मों में काम करने से पहले अडल्ट फिल्मों में काम किया करती थीl इसके बाद उन्हें सलमान खान के शो बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट मौका मिलाl