आज सोना और चांदी के दाम में जबरदस्त गिरावट रही। बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोना 717 रुपये सस्ता होकर 46,102 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में सोना 46,819 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। बुधवार को चांदी में भी गिरावट रही और यह 1,274 रुपये घटकर 68,239 रुपये प्रति किलोग्राम रही। पिछले कारोबार में चांदी 69,513 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल के अनुसार, वैश्विक सोने की कीमतों में गिरावट की वजह से दिल्ली में 24 कैरेट के सोने के दाम 717 रुपये गिर गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,786 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और चांदी 27.10 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही।