प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (नास्कॉम) के टेक्नोलॉजी एंड लीडरशिप फोरम (एनटीएलएफ) को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि यह ऐसा समय है जब दुनिया भारत को पहले से ज्यादा उम्मीद और भरोसे के साथ देख रही है। कोरोना के दौरान हमारे ज्ञान-विज्ञान और हमारी टेक्नोलॉजी ने खुद को साबित किया है। आज हम दुनिया के अनेकों देशों को मेड इन इंडिया वैक्सीन दे रहे हैं।
It's a time when world is looking at India with greater hope & expectations than before. However tough may be the challenge, we should not think of ourselves as weak or move away fearing challenges. During COVID, our science & technology not only proved itself but also evolved:PM pic.twitter.com/SzsKjTcsrR
— ANI (@ANI) February 17, 2021