केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तथा ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर भाजपा की स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तथा सांसद संजय सिंह आप के स्टार प्रचारक होंगे। राज्य चुनाव आयोग को विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से अपने स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी गई जिसमें राष्ट्रीय व प्रदेश के नेताओं के नाम शामिल हैं। भाजपा ने अपने बीच नेताओं के स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को सौंपी है जिसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री परसोत्तम रुपाला, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटील तथा ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर आदि नेताओं के नाम शामिल है।
ठाकुर प्रदेश की राजनीति में पिछले काफी समय से बैकफुट पर थे। विधानसभा उपचुनाव हारने के बाद से ठाकुर प्रदेश की राजनीति में हाशिए पर चले गए थे। गत दिनों गुजरात के दिग्गज नेता शंकर सिंह वाघेला के कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताने के बाद राजनीतिक गलियारों में यह भी अटकलें लगाई जा रही थी। कांग्रेस खुद को मजबूत करने के लिए अल्पेश ठाकोर को वापस कांग्रेस में ला सकती है। गत विधानसभा चुनाव में अल्पेश ठाकुर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल तथा दलित नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता जिग्नेश मेवानी की तिकड़ी ने भाजपा को घेर कर रखा था।
कांग्रेस को इन युवा नेताओं के आंदोलन का खासा फायदा भी हुआ तथा कांग्रेस अपने गठबंधन के साथ 182 सदस्यों वाली विधानसभा में 79 सीटों तक पहुंच गई थी। कांग्रेस इस चुनाव में भाजपा से महज 20 सीट जबकि विधानसभा में बहुमत से महज 13 सीट ही दूर रह गई थी। भाजपा इस चुनावी गणित को बहुत अच्छी तरह समझती है तथा विधानसभा उपचुनाव में हार के बावजूद अल्पेश ठाकुर को एक बार फिर शहरी तथा ग्रामीण निकाय चुनाव के लिए अपना स्टार प्रचारक चुनाव ताकि आगामी विधानसभा चुनाव तक उसकी मतदाताओं में पैठ का पार्टी के पक्ष में उपयोग किया जा सके।
भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची
प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल, मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल, केंद्रीय मंत्री पुरसोत्तम रुपाला, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया, प्रदेश संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया, प्रदेश उपाध्यक्ष गोवर्धन झड़फिया, शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ास्मा, वन मंत्री गणपत सिंह वसावा, कृषि मंत्री कुंवरजी बावलिया, प्रदेश प्रवक्ता आई के जाडेजा, प्रदेश के गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा, सांसद जसवंत सिंह भाभोर, सांसद नरहरी अमीन, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद शंभूनाथ टूंडिया, महिला मोर्चा अध्यक्ष डॉ ज्योति पंड्या, पूर्व मंत्री रणछोड़ रबारी, पूर्व विधायक एवं ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर जैसे 20 स्टार प्रचारक भाजपा का चुनाव प्रचार करेंगे।
आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक
आम आदमी पार्टी ने भी राज्य के चुनाव आयोग को अपने स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी है जिसमें दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह सहित पार्टी के 8 विधायकों के नाम शामिल है। गुजरात में आम आदमी पार्टी की कमान गोपाल इटालिया संभाल रहे हैं जबकि मीडिया प्रभारी तुली बैनर्जी को बनाया गया है। आम आदमी पार्टी ने स्थानीय निकाय चुनाव कि पिछले कुछ साल पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी तथा सैकड़ों की संख्या में उम्मीदवारों की सूची जारी कर इस चुनाव में प्रत्याशी उतारने की पहल की है।
उधर एआईएमआईएम के लेता असदुद्दीन ओवैसी तथा इसके गठबंधन में शामिल भारतीय ट्राइबल पार्टी के नेता छोटू भाई वसावा स्टार प्रचारक के रूप में देखे जा रहे हैं।