बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने आज शनिवार ( 6 फरवरी ) को ट्वीट कर नेता प्रतिक्ष तेजस्वी यादव पर फिर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ताजा ट्वीट में सीएम नीतीश कुमार की तुलना पीएम नरेंद्र मोदी से की है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर बिहार के विपक्षी दल की तुलना कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से की है।
उन्होंने कहा है कि जिस तरह प्रधानमंत्री जी का विरोध करते-करते विपक्षी पार्टियां देश का विरोध करने लगी है। ठीक उसी तरह बिहार में विपक्षी दल सीएम नीतीश कुमार का विरोध करते-करते बिहार और बिहारियों के विरोध पर उतारू हो गई है। इसके बाद अगली पंक्ति में उन्होंने लिखा है- शर्मनाक … बिहार के राहुल गांधी…