भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J P Nadda) ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार किया। दरअसल, राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश की सुरक्षा का सवाल करते हुए हमला बोला और अरुणाचल प्रदेश में चीन द्वारा गांव के निर्माण की खबरों का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री से जवाब मांगा था। भाजपा अध्यक्ष ने राहुल गांधी पर किसानों को उकसाने और भड़काने का आरोप लगाया और सवाल किया कि कांग्रेस के नेतृत्व में UPA सरकार ने स्वामिनाथन कमिशन की रिपोर्ट को सालों तक क्यों दबाकर रखा और MSP (minimum support price) नहीं बढ़ाई। उन्होंने पूछा, ‘कांग्रेस सरकारों के शासन काल में किसान गरीब क्यों रहे? केवल विपक्ष के शासन काल में ही किसानों के प्रति उनकी सहानूभूति जागती है?’
Now that Mr. @RahulGandhi has returned from his monthly vacation, I would like to ask him some questions. I hope he will answer them in his today’s Press Conference.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 19, 2021
भाजपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, ‘कब राहुल गांधी, उनका खानदान और कांग्रेस चीन को लेकर झूठ बोलना बंद करेंगे? क्या वे इस बात से इनकार कर सकते हैं कि अरुणाचल प्रदेश के एक किमी समेत हजारों किमी चीन को उपहार में देने वाला कोई और नहीं बल्कि पंडित नेहरु थे?’