निर्माता-निर्देशक अली अब्बास जफर की बहुचर्चित वेब सीरीज तांडव ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। मल्टीस्टारर इस वेब सीरीज में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, जिशान अय्युब, सुनील ग्रोवर, डीनो मोरिया और गौहर खान सहित कई दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। नौ एपिसोड की इस वेब सीरीज को देखने के बाद दर्शकों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सोशल मीडिया पर वेब सीरीज तांडव को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। ऐसे में हम आपको सोशल मीडिया रिएक्शन्स से रूबरू करवाते हैं। Joy Samuel Carie नाम के यूजर ने तांडव में सैफ अली खान की तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘शानदार, सैफ अली खान ने समर के किरदार के साथ पूरा न्याय किया। जोकि कोई दूसरी एक्टर नहीं कर सकता था’।
https://twitter.com/joy_samuel79/status/1349838124604485635?s=20
https://twitter.com/TheCursedBoy14/status/1349840023630143488?s=20
Gautam Singh Rajput नाम के यूजर लिखते हैं, ‘तांडव की कहानी हाल ही के राजनीतिक घटनाक्रम से प्रेरित है। मुझे पता है यह वेब सीरीज ढेर सारी आलोचना और विवादों से होकर गुजरेगी। लेकिन यह वेब सीरीज आपके समय के लिए लायक है।’ Mohineet Kumar ने लिखा, ‘तांडव का पहला एपिसोड देखने के बाद यह कह सकता हूं कि यह बहुत सारे विवाद करने वाली है’।
Tandav's story is inspired from real Indian politics and incident happened recently,
I know this web-series will go through too much controversy and criticism
But this Web-series is worth for your time #TandavOnPrime#mustwatchtandav#tandav— Gautam (@GautamS74760023) January 14, 2021
After watching 1st episode of Tandav… @PrimeVideoIN I could sense that ye bahut controversy create karne wala hai#tandav
— Mohineet Kumar (@MohineetK) January 14, 2021
Two episodes into #Tandav but not impressed. Didn't find it gripping. Too early to say maybe. #TandavOnPrime
— Somrita Ghosh (@Somrita_Ghosh) January 14, 2021
Somrita Ghosh वेब सीरीज को लेकर ट्विटर पर लिखती है, ‘दो एपिसोड देखने के बाद ज्यादा प्रभावित नहीं ली। यह पकड़ नहीं पा रही है’। Abhishek kumar yadav ने लिखा, ‘एक और विवादित सीरीज’। इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स तांडव वेब सीरीज को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आपको बता दें कि अमेजन प्राइम की सीरीज तांडव का निर्देशन बॉलीवुड के हिट निर्देशक अली अब्बास जफर ने किया है, जो सुल्तान, टाइगर जिंदा है और भारत जैसी मेगा बजट और सफल फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
तांडव के साथ अली अब्बास जफर ने अपनी डिजिटल पारी शुरू की है। इस सीरीज की स्टार कास्ट भी किसी मेगा बजट फिल्म से कम नहीं है। सैफ अली खान सीरीज में एक शातिर पॉलिटिशियन के रोल में दिख रहे हैं। वहीं, डिम्पल कपाड़िया भी राजनेता के किरदार में अपना दमखम दिखा रही हैं। डिम्पल का भी यह डिजिटल डेब्यू है। वेब सीरीज में सैफ और डिम्पल सीरीज में आमने-सामने होंगे। हालांकि, फिल्म कॉकटेल में दोनों मां-बेटे के रोल में दिख चुके हैं।