भारत और जापान की वायु सेनाओं ने संयुक्त अभ्यास और प्रशिक्षण के जरिए अपने संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा की। जापान की एयर फोर्स के प्रमुख जनरल इजत्सू शुंजी (Izutsu Shunji) बुधवार को अपने भारतीय समकक्ष एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया से मिले और व्यापक चर्चा की।
पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीन से जारी गतिरोध के बीच भारत और जापान की वायु सेनाओं ने संयुक्त अभ्यास और प्रशिक्षण के जरिए अपने संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा की है। जापान की एयर फोर्स (Japan Air Self Defense Force) के प्रमुख जनरल इजत्सू शुंजी (Izutsu Shunji) बुधवार को अपने भारतीय समकक्ष एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया से मिले और व्यापक चर्चा की।