मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आगरा में मौजूदगी में सोमवार यानी सात दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने आगरा में मेट्रो प्रोजैक्ट के निर्माण की शुरुआत की। मुख्यमंत्री और केंद्रीय राज्य मंत्री ताजनगरी में रहे मौजूद। परियोजना में बनने हैं 29.4 किलोमीटर लंबाई के दो कॉरिडोर।
उत्तर प्रदेश में लखनऊ के बाद अब पर्यटन नगरी आगरा की बहुप्रतीक्षित मेट्रो रेल परियोजना पर काम शुरू होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यानी आज आगरा मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य का वर्चुअल शुभारंभ किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानून का नाम तो नहीं लिया, लेकिन कहा कि जो कानून पिछली शताब्दी में उपयोगी हुए, वह अगली शताब्दी के लिए बोझ बन जाते हैं। इसी कारण इनमें रिफॉर्म जरूरी है। इससे पहले तो रिफॉर्म टुकड़ों में होते थे, अब संपूर्णता के साथ रिफॉर्म किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम रेरा का कानून लेकर आए। इस कानून के बाद मिडिल क्लास के घर तेजी से पूरे होने शुरू हुए हैं। इसी के साथ हमारे शहरों में बड़ी समस्या है, बड़ी संख्या में खाली पड़े घरों की। इसे दूर करने के लिए एक कानून बनाकर राज्यों को दिया जा चुका है। शहरों का जीवन आधुनिक बनाने के लिए काम चल रहा है। आगरा से ही प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत हुई थी। शहर के मध्यम वर्ग के लिए पहली बार घर खरीदने के लिए मदद की जा रही है। इसके लिए 28 हजार करोड़ की मदद की जा चुकी है। इसी के साथ ही अमृत मिशन के तहत सिस्टम को अपग्रेड किया जा चुका है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज शहरी गरीब को मुफ्त इलाज मिल रहा है, मध्यम वर्ग को सस्ती दवा मिल रही है। बिजली से लेकर मोबाइल फोन तक खर्च कम हुआ है। एजुकेशन लोन पर ब्याज की दर कम हुई है। ठेली वालों को बैंकों से सस्ता ऋण मिल रहा है। यह ही तो सबका विकास है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट से लेकर हाउसिंग तक काम हो रहा है। सभी बहन-बेटियों तक सरकारी लाभ पहुंचा है। इस सब बातों की बारीकियों में जाएंगे तो वह आपको संतोष देगा। माताओं-बहनों के इसी आशीर्वाद से मैं भाव-विभोर हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि देश के श्रमिकों तथा किसानों का विश्वास हर चुनाव में दिख रहा है। दो-तीन दिन पहले तेलांगना, हैदराबाद ने अभूतपूर्व विश्वास दिया है। देशवासियों की छोटी से छोटी खुशी मुझे नए काम करने की हिम्मत दे रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आगरा में स्मार्ट सुधार करने के लिए पहले से ही लगभग हजार करोड़ के प्रोजेक्ट चल रहे हैं। पिछले साल एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन किया गया था वह भी पूरी तरह से तैयार हो गया है। छोटे शहरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जोर दिया जार हा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वह सब है, जो हमें चाहिए। देश के किसानों में सामर्थ्य हैं, यहां डेयरी व फूड़ प्रोसेसिंग की अपार संभावनाएं हैं। आधुनिक सुविधाएं मिलने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश बढ़ रहा है। देश का पहला 14 लेन का एक्सप्रेस-वे भी मेरठ व दिल्ली के बीच बनेगा। गंगा एक्सप्रेस वे को योगी आदित्यनाथ जी की सरकार पहले की स्वीकृति दे चुकी है। एयरपोर्ट भी बनाए जा रहे हैं। देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर की दिक्कत रही थी कि नए प्रोजेक्ट की घोषणा हो जाती थी, लेकिन इसके लिए पैसा कहां से आएगा, इसपर ध्यान नहीं दिया जाता था। इस वजह से प्रोजेक्ट लटके रहते थे। हमारी सरकार ने नई परियोजना की शुरुआत करने के साथ ही उसके लिए धनराशि पर भी ध्यान दिया है।
मल्टी मोरल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्लान पर भी काम किया जा रहा है। पूरी दुनिया से निवेश को आकर्षित किया जा रहा है। इसका लाभ टूरिज्म सेक्टर को होता है। कम से कम निवेश में अधिक आमदनी टूरिज्म के माध्यम से संभव है। ताज महल जैसी धरोहरों के आसपास आधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। सरकार ने ई बीजा में बढ़ोत्तरी की है, टैक्स को भी काफी कम किया है। कोरोना की स्थिति सुधरती जा रही है, वैसे ही टूरिज्म सेक्टर की रौनक लौट आएगी।
उन्होंने कहा कि आपको मेट्रो प्रोजेक्ट की फिर से बधाई, अब तो सभी को कोरोना के टीकाकरण का इंतजार है। पिछले दिनों वैज्ञानिकों से मिला, तो ज्यादा देर नहीं होने की जानकारी मिली। संक्रमण से बचने के लिए सावधानी में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। मास्क व दो गज की दूरी जरूरी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12.20 बजे आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया। यहां 15वीं वाहिनी पीएसी परेड मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और केंद्रीय शहरी आवास राज्यमंत्री हरदीप पुरी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आगरा में नए युग की शुरुआत हो रही है। प्रधानमंत्री द्वारा मेट्रो का शिलान्यास किया जा रहा है, उत्तर प्रदेश में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्वेस्टमेंट यूपी अब इन्वेस्टमेंट भारत के साथ मिलकर तेजी से कार्य कर रहा है। प्रधानमंत्री ने नए भारत की शुरुआत की है। उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश भर में निवेश करने वाले लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। आगरा मेट्रो से शहर के 26 लाख लोगों को फायदा होगा इससे पब्लिक ट्रांसपोर्ट सुविधा बढ़ेगी।