नई दिल्ली, जेएनएन। बिहर विधानसभा चुनाव में पहले चरण की 71 सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्वीट पर विवाद हो गया है। राहुल गांधी ने बिहार की जनता को शुभकामनाएं देते हुए लोगों से एक खास अपील की। बीजेपी ने राहुल गांधी के बयान की चुनाव आयोग से शिकायत की है।
बीजेपी का कहना है कि चुनाव वाले दिन राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के जरिए आचार संहिता का उल्लंघन किया है। राहुल ने लोगों से राजनीतिक पार्टी को वोट डालने की अपील की है। बिहार में कांग्रेस आरजेडी मिलकर चुनाव लड़ रही है, जबकि महागठबंधन ने नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है।
Bharatiya Janata Party (BJP) files complaint to Election Commission (EC) against Congress leader Rahul Gandhi over his tweet posted today asking for votes in the first phase of #BiharElections from voters today. pic.twitter.com/5XUg8NHAFG
— ANI (@ANI) October 28, 2020
वहीं, पीएम मोदी ने भी लोगों से वोटिंग की अपील की पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें। दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें। याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान! बिहार में विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव और लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान जैसे युवा नेताओं के दमखम की परीक्षा होगी। पहली बार विधानसभा चुनाव में अपने गठबंधन का नेतृत्व कर रहे तेजस्वी यादव के लिए भी पहला दौर बेहद महत्वपूर्ण है। राष्ट्रीय जनता दल 42 सीटों पर और कांग्रेस 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी 41 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू 71 में से 35 सीटों पर चुनाव लड़ रही जबकि बीजेपी 29 सीटों पर चुनावी मैदान में है।