कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को लखीमपुर में चाय जनजाति के कलाकारों के साथ ‘झुमूर’ नृत्य किया। मालूम हो कि प्रियंका असम के दो दिवसीय चुनावी दौरे पर हैं। इससे पहले उन्होंने गुवाहाटी के कामाख्या देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
#WATCH Assam: Congres General Secretary Priyanka Gandhi Vadra joins in the 'Jhumur' dance of performers from tea tribes, in Lakhimpur. pic.twitter.com/zAbDkSI6KU
— ANI (@ANI) March 1, 2021