गुरुवार रात मृतक किशोरियों का अंतिम संस्कार न हो पाने के बाद शुक्रवार सुबह कमिश्नर व आइजी गांव पहुंचे और अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू करवा दी। इसके बाद सुबह नौ बजकर 45 मिनट दिवंगत बुआ और भतीजी का अंतिम संस्कार करा दिया गया। बता दें कि दोनों अधिकारी मृतक किशोरियों के स्वजन से अकेले में मिले और उनके राजी होने के बाद तैयारी शुरू करवाई थी ।
शुक्रवार सुबह हुआ अंतिम संस्कार
सुबह कमिश्नर रंजन कुमार व आइजी लक्ष्मी सिंह, एसपी आनंद कुलकर्णी लाव लश्कर के साथ गांव पहुंचे और अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू करवाई। इस बीच अधिकारियों ने दोनों के परिवार वालों से अकेले में बात की। इसके बाद एक शव को अंतिम संस्कार के लिए घर से निकले अधिकारी दूसरे शव को लेने गए। गांव में बड़ी तादात में फोर्स के बीच अंतत: दोनों किशोरियों के शवों को दफना दिया गया।
फील्ड यूनिट टीम ने फिर किया घटनास्थल का निरीक्षण
घटना के तीसरे दिन शुक्रवार की सुबह किशोरियों के अंतिम संस्कार हो जाने के बाद फील्ड यूनिट की टीम फिर से घटनास्थल पर पहुंची और एक-एक जगह का बारीकी से निरीक्षण करना शुरू किया। इस दौरान डाग स्क्वायड की टीम घटनास्थल पर सर्च करती रही।