Khesari Lal Yadav पर भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवनी ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- ‘मुझे गालियां दिलवा रहें और बदनाम करे रहे हैं’

भोजपुरी सिनेमा के दो दिग्गज कलाकार अभिनेता खेसारी लाल यादव और अभिनेत्री काजल राघवनी के बीच इन दिनों काफी विवाद देखने को मिल रहा है। अब काजल राघवनी ने खेसारी लाल यादव को लेकर कहा कि वह उन्हें बदनाम करने की कोशिश रहे हैं। वह गुजराती हैं इसलिए उन्हें टारगेट किया जा रहा है। इतना ही नहीं काजल राघवनी ने यह भी कहा कि खेसारी लाल यादव उन्हें लोगों से अपशब्द बुलावा रहे हैं।

यह सभी आरोप अभिनेत्री ने अपने एक इंटरव्यू में लगाए हैं। काजल राघवनी के इंटरव्यू का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। काजल राघवनी के इंटरव्यू को Frontline News के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है। इस इंटरव्यू में वह कहती हैं, ‘खेसारी मुझे सोशल मीडिया पर गालियां दिलवा रहे हैं। मुझे बदनाम करने कोशिश कर रहे हैं। मैं भी इंटरव्यू देती हूं लेकिन मैंने कभी ऐसा नहीं बोला कि मुझे किसी ने धोखा दिया है। मुझे लाइव आकर रोने की आदत भी नहीं है।’

काजल राघवनी ने आगे कहा, ‘आज मैं जिस मुकाम पर हूं, वह मैंने कड़ी मेहनत से हासिल किया है। मुझे खेसारी लाल यादव या किसी अन्य कलाकार के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन खेसारी लाल यादव हर जगह मुझे बदनाम कर रहे हैं। वह कह रहे हैं कि मैंने उन्हें धोखा दिया है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। मुझे गलत तरीके से प्रजेंट किया जा रहा है। मैं गुजराती हूं, शायद इसी वजह से मुझे टारगेट किया जा रहा है।’

काजल राघवनी भोजपुरी सिनेमा की सबसे मशहूर और हिट अभिनेत्रियों में से एक हैं। ऐसे में उनसे पूछा गया कि क्या आपके स्टारडम में खेसारी लाल यादव का कोई योगदान रहा है? इस पर काजल ने आगे कहा है, ‘मेरे स्टारडम में खेसारी लाल यादव का कोई भी योगदान नहीं है। मेरे करियर में पवन सिंह का योगदान काफी ज्यादा है। गाना ‘छलकत हमरो जवनिया’ में मेरे और पवन सिंह के रोमांस को पब्लिक ने खूब पसंद किया था। आज भी यह गाना भोजपुरी में सबसे सुना जाने वाला गाना है। ऐसा नहीं है कि मैं खेसारी और पवन सिंह के बीच किसी एक को चुन कर रही हूं, लेकिन सच यही है।’

खेसारी लाल से विवाद होने के बाद काजल राघवनी ने कहा कि सोशल मीडिया पर उन्हें गालियां दी जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने करियर में कभी भी किसी के बारे में गलत नहीं बोला। मैंने खेसारी लाल पर किसी तरह के आरोप नहीं लगाए। न ही कहा कि उन्होंने मुझे धोखा दिया, फिर भी खेसारी लाल मेरे बारे में बहुत कुछ बोल रहे हैं, जो गलत है। मुझे लाइव आकर रोने की आदत भी नहीं है। मेरे लिए संस्कार और काम सबसे ज्यादा जरूरी है। मैं सुलझी हूं और समझदार भी हूं। हमें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को आगे ले जाने के लिए काम करना और सोचना है।’

हालांकि काजल राघवनी ने यह भी कहा कि वह अपने काम के लिए समर्पित हैं और खेसारी लाल यादव को अपना दुश्मन नहीं मानची हैं। अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं काम के लिए समर्पित हूं। मैं खेसारी लाल को दुश्मन नहीं मानती हूं। मैं कलाकार हूं और मुझे काम करने में मजा आता है। प्रोड्यूसर और डायरेक्टर प्रमोशन की बात कहेंगे तो मुझे करने में कोई दिक्कत नहीं होगी’। आपको बता दें खेसारी लाल यादव और काजल राघवनी आखिरी बार एक साथ भोजपुरी फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ में नजर आएंगे। उनकी यह फिल्म 9 अप्रैल को रिलीज होगी।