दुनिया के ज्यादातर देशों में लोग वैज्ञानिकों के पेशे को काफी अच्छा मानते हैं। 72 फीसद लोगों के दिल में इस प्रोफेशन के लिए इज्जत है। इसके बाद 69 फीसद के साथ डॉक्टर की जॉब सबसे अच्छी मानी गई है। ब्रिटेन की सर्वे एजेंसी यूगव की हालिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। इस सर्वे में 16 देशों के 22 हजार लोगों की राय ली गई है। सर्वे में लोगों से पूछा गया कि वे किसी प्रोफेशन के बारे में क्या सोचते हैं या वे अपने बच्चों को किस जॉब में खुश देखते हैं?
वैश्विक स्तर पर लोग क्या सोचते हैं
वैज्ञानिक और डॉक्टर के बाद 67 फीसद लोग ऑर्किटेक्ट और 64 प्रतिशत लोग बड़ी कंपनियों के सीनियर मैनेजर की नौकरी के बारे में अच्छा सोचते हैं। वहीं, वकील और ग्राफिक डिजाइन के प्रोफेशन की रेटिंग 57 फीसद है।
24 प्रोफेशन की रेटिंग का क्रम
वैज्ञानिक ( 72 फीसद) , डॉक्टर ( 69 फीसद), आर्किटेक्ट ( 67 फीसद), सीनियर मैनेजर ( 54 फीसद) , वकील ( 57 फीसद), ग्राफिक्स डिजाइनर ( 57 फीसद), स्कूल टीचर ( 50 फीसद), एथलीट ( 43 फीसद), संगीतकार ( 41 फीसद), नर्स ( 41 फीसद), आर्टिस्ट ( 39 फीसद), फॉयर फाइटर ( 31 फीसद), सोशल मीडिया मैनेजर ( 30 फीसद), पुलिस ऑफिसर ( 23 फीसद), किसान ( 23 फीसद), वृद्धों की देखभाल करने वाले ( 21 फीसद), रिसेप्शनिस्ट ( 11 फीसद), रिटेल शॉप वर्कर ( 7 फीसद), बिल्डर ( 6 फीसद)
ये पांच प्रोफेशन नापसंद हैं लोगों को
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ( -3 फीसद), फैक्टरी कर्मचारी (-6 फीसद), ट्रक ड्राइवर ( -11 फीसद), कॉल सेंटर कर्मचारी ( -11 फीसद) और खान के कर्मचारी ( -28 फीसद) के प्रोफेशन लोगों को नापसंद हैं। इसलिए इन्हें ऋणात्मक रेटिंग दी गई है।
भारत में लोगों की क्या है राय
भारत में इस सर्वे में सिर्फ शहरी लोगों को शामिल किया गया है। दुनिया के बाकी देशों की तरह सबसे ज्यादा 68 फीसद वैज्ञानिक के प्रोफेशन को पसंद करते हैं। लेकिन दूसरे नंबर के प्रोफेशन पर लोगों की राय बदली नजर आती है। भारत में दूसरे नंबर पर लोग सीनियर मैनेजर (62 फीसद) की नौकरी को बेहतर मानते हैं। इसके बाद डॉक्टर (60 फीसद), ग्रॉफिक डिजाइनर (57 फीसद) और आर्किटेक्ट (54) फीसद के प्रोफेशन को बेहतर माना जाता है।
बाकी प्रोफेशन को कितना पसंद-नापसंद किया जाता है भारत में
इस सर्वे में भारत में वकील के प्रोफेशन को 40 फीसद, स्कूल टीचर को 51 फीसद, एथलीट को 45 फीसद, संगीतकार को 53 फीसद, नर्स को 25 फीसद, आर्टिस्ट को 53 फीसद, अग्निशमन कर्मचारी को 21 फीसद , सोशल मीडिया मैनेजर को 50 फीसद, पुलिस अधिकारी को 39 फीसद और किसान को 33 फीसद की रेटिंग मिली है।
हमारे देश में किन प्रोफेशन की नकारात्मक या कम है रेटिंग
भारत में रिटेल शॉप कर्मचारी की नौकरी को 6 फीसद और बिल्डर को सिर्फ 2 फीसद लोग पसंद करते हैं। वहीं, नकारात्मक पसंद वाले प्रोफेशन रिसेप्शनिस्ट (-2 फीसद), फैक्टरी कर्मचारी (-16 फीसद), ट्रक ड्राइवर (-31 फीसद), कॉल सेंटर कर्मचारी (-6 फीसद) और खान कर्मचारी (-12 फीसद) हैं।