अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद मतगणना शुरू हो गई है। इस बार चुनाव में लोगों ने जमकर मतदान किया है। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन (Joe Biden) के कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।इस बीच नतीजों को लेकर हिंसा की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। व्हाइट हाउस समेत प्रमुख वाणिज्य क्षेत्रों और बाजारों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। चुनाव से जुड़ा हर अपडेट जानने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ…
US presidential Election Live Update-
फिर आगे निकले ट्रंप
रॉयटर के मुताबिक डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप से आगे निकल गए हैं। जो बिडेन को 220 इलेक्टोरल वोट मिले हैं, जबकि ट्रंप को 213 वोट।
बिडेन से आगे निकले ट्रंप
फ्लोरिडा और टेक्सस में जीत दर्ज करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अपने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन से आगे निकल गए हैं। रॉयटर के मुताबिक ट्रंप को 213 और बिडेन को 210 इलेक्टोरल वोट मिले हैं।
US President #DonaldTrump races ahead of #JoeBiden with 213 electoral votes following Florida and Texas win. Biden at 210: Reuters#USElections2020
(file pic) pic.twitter.com/NGWpz0E2pd— ANI (@ANI) November 4, 2020
ट्रंप को ट्वीटर का झटका
इस बीच ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट पर भ्रामक होने वाला टैग लगा दिया है। ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘हम बड़ी जीत की ओर हैं, लेकिन वो चुनाव में धांधली करने की कोशिश कर रहे हैं। हम उन्हें कभी ऐसा नहीं करने देंगे। मतदान बंद होने के बाद वोट नहीं डाला जा सकता।’
अमेरिकी लोगों की जीत
जो बाइडेन ने कहा कि हम चुनाव जीतने जा रहे हैं, हमें पता था कि नतीजों में वक्त लगेगा। जबतक हर एक बैलेट की गिनती नहीं हो जाती है हम इंतजार करेंगे। अंत में अमेरिकी लोगों की जीत होगी, जिन लोगों ने बाहर निकलकर वोट दिया उनका शुक्रिया।
ट्रंप को अबतक 145 इलेक्ट्रोलर वोट
डोनाल्ड ट्रंप को अबतक 145 इलेक्ट्रोलर वोट मिले हैं। ट्रंप अभी तक अलबामा (9), अरकंसास (6), इंडियाना (11), कंसास (6), केंटकी (8), लुइसियाना (8), मिसिसिपी (6), मिसौरी (10), नेब्रास्का (5), नॉर्थ डकोटा (3), ओक्लाहोमा (7), दक्षिण कैरोलिना (9), दक्षिण डकोटा (3), टेनेसी (11), यूटा (6), वेस्ट वर्जीनिया (5) और व्योमिंग (3) में जीत हासील कर चुके हैं।
17 राज्यों में बिडेन की जीत
जो बिडेन ने कैलिफोर्निया में बड़ी जीत दर्ज की है, जहां 55 इलेक्ट्रोलर वोट हैं। कोलोराडो (9), कनेक्टिकट (7), डेलावेयर (3), कोलंबिया जिला (3), इलिनोइस (20), मैरीलैंड (10), मैसाचुसेट्स (11), न्यू हैम्पशायर (4), न्यू जर्सी (14), न्यू मैक्सिको (5), न्यूयॉर्क (29), ओरेगन (7), रोड आइलैंड (4), वरमोंट (3), वर्जीनिया (13), वाशिंगटन (12) में भी बिडेन की जीत हुई है।
कैलिफोर्निया में बिडेन की बड़ी जीत
राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन ने 55 इलेक्टोरल वोट वाले कैलिफोर्निया में बड़ी जीत दर्ज की है। जिसके बाद बिडेन को मिले इलेक्टोरल वोट की संक्या 209 हो गई है, जबकि ट्रंप इस समय 112 इलेक्टोरल वोट हैं।
270 इलेक्टोरल वोट की जरूरत
अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के लिए दोनों प्रत्याशियों में से किसी एक को 538 इलेक्टोरल कॉलेज में से 270 में जीत हासिल करनी होगी। इस बार वोटिंग वाले दिन से पहले ही लाखों लोग मेल या बैलट के जरिए वोट कर चुके हैं। बैलट के जरिए अब तक 9 करोड़ 30 लाख से अधिक लोग वोट कर चुके हैं।
कैलिफोर्निया में बिडेन की बड़ी जीत
राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन ने 55 इलेक्टोरल वोट वाले कैलिफोर्निया में बड़ी जीत दर्ज की है। जिसके बाद बिडेन को मिले इलेक्टोरल वोट की संक्या 209 हो गई है, जबकि ट्रंप इस समय 112 इलेक्टोरल वोट हैं।
270 इलेक्टोरल वोट की जरूरत
अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के लिए दोनों प्रत्याशियों में से किसी एक को 538 इलेक्टोरल कॉलेज में से 270 में जीत हासिल करनी होगी। इस बार वोटिंग वाले दिन से पहले ही लाखों लोग मेल या बैलट के जरिए वोट कर चुके हैं। बैलट के जरिए अब तक 9 करोड़ 30 लाख से अधिक लोग वोट कर चुके हैं।