छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हिना अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी स्टाइलिश और बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इसी बीच हिना की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक्ट्रेस एंजॉय करती नजर आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभिनेत्री हिना खान इन दिनों अपने ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं और उसकी दौरान उन्होंने ये फोटोशूट कराया है। इन तस्वीरों में वो स्वीमिंग पूल में मस्ती कर रहे हैं। हिना खान इन फोटो में ब्लू कलर की मोनोकिनी नजर आ रही हैं। उनकी मोनोकिनी का कलर समुंद और आसमान दोनों से मिल रहा है। हिना की इन तस्वीरों को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं, फोटोज को इंस्टाग्राम पर कई लाख लोग लाइक कर चुके हैं। इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर एक्ट्रेस हिना खान ने एक खास कैप्शन भी लिखा है। बता दें कि हिना खान ने अपने टीवी करियर की शुरुआत एकता कपूर के फेमस टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से की थी, जिसमें उन्होंने अक्षरा माहेश्वरी का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने कई टीवी शो में अहम किरदार निभाए। वहीं उन्होंने विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म ‘हैक्ड’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया गया था।
(Photo source : @realhinaKhan instagram)