गुजरात में निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां वोटरों को लुभाने में जुट गईं हैं। वड़ोदरा निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को अपना घोषणा पत्र भी जारी कर दिया। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में युवा वोटरों को लुभाने के लिए डेटिंग डेस्टिनेशन बनाने का वादा किया है। कांग्रेस की ओर से घोषणा पत्र जारी होने के बाद बीजेपी ने भी बिना देर किए पलटवार कर दिया। बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि जैसा संस्कार है कांग्रेस वैसा ही बात कर रही है।
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में लिखा है कि अगर वो सत्ता में आती है तो डेटिंग डेस्टिनेशन तैयार किए जाएंगे। वड़ोदरा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रशांत पटेल ने कहा कि युवाओं को जीने का अधिकार है। फिलहाल जो कैफे सेंटर हैं उसे सरकार ने बंद कर रखा है। ऐसे में गरीब और मध्यम वर्ग के लड़के कहां जाएंगे? इसी को ध्यान में रखते हुए हम ऐसी व्यवस्था बनाएंगे जहां वे आ जा सकते हैं।
बता दें कि, अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा राजकोट, जामनगर तथा भावनगर महानगर पालिका के लिए 21 फरवरी को मतदान होगा। जबकि 31 जिला पंचायत, 231 तहसील पंचायत तथा 81 नगरपालिका के लिए 28 फरवरी को मतदान होगा। फिलहाल वड़ोदरा की सीट के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने पूरी दम लगा रखी है। कांग्रेस चाहती है उसे जीत मिले तो बीजेपी चाहती है कुर्सी पर उसका कब्जा हो।