SFC गोदाम में माल रखने की जगह कम, मजदूरों के साथ हो रही परेशानी

प्रेस विज्ञप्ति : 14 फरवरी को धनबाद जिला के बरमसिया प्रखंड में राष्ट्रीय खाद आपूर्ति मजदूर संघ की बैठक संपन्न हुई इस बैठक में मुख्य रूप से एसएफसी गोदाम में माल रखने का जगह ना रहने की वजह से मजदूरों के साथ हो रही है परेशानी 24 बोरा की छलनी के जगह में 34 बोरा के छल्ली लगाई गई है जो बेहद ही खतरनाक है,

मैं प्रेस के माध्यम से जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आगाह करना चाहता हूं कि आप वैकल्पिक व्यवस्था करें तभी सुचारू रूप से गाड़ी खाली हो पाएगी एक तरफ हमारे मजदूर खतरों से खेल रहे हैं और दूसरी ओर ट्रांसपोर्टर के ठकेदर द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि मजदूर सही समय पर काम नहीं कर कर दे रहे हैं आखिर हमारे मजदूर गाड़ी से सामान अन लोड करके कहां रखें.

यह जगह एसडीएम और डीएसपी साहब को दिखाना पड़ेगा इस कार्यक्रम में बरमसिया गोदाम के लगभग 60 मजदूर भाई उपस्थित थे सभी लोगों ने अपनी पीड़ा अपने प्रदेश अध्यक्ष श्री संतोष कुमार सोनी के सामने रखा श्री सोनी ने अपने मजदूर साथियों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इसकी वैकल्पिक व्यवस्था कुछ ना कुछ की जाएगी धन्यवाद