बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड में भी अपनी अदाकारी से सभी का दिल जीत चुकीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों किताब ‘अनफिनिश्ड’ (Unfinished) को लेकर चर्चा में हैं। ‘अनफिनिश्ड’ में प्रियंका ने अपने जीवन के अनेक हिस्सों और किस्सों का जिक्र किया है। ऐसे में प्रियंका से जुड़ी एक ऐसी बात का भी किताब में जिक्र है, जिसके लिए वो आज भी माफी मांगती हैं और उदास हो जाती हैं।
दरअसल काफी वक्त पहले प्रियंका चोपड़ा ने एक ब्यूटी क्रीम के लिए विज्ञापन किया था, जिसमें दिखाया गया था कि उनका ब्वॉयफ्रेंड एक गोरी लड़की की ओर आकर्षित होता है। ऐसे में अपने ब्वॉयफ्रेंड को वापस पाने के लिए प्रियंका भी गोरा करने वाली ब्यूटी क्रीम का इस्तेमाल करती हैं। गोरा करने वाली ब्यूटी क्रीम को प्रमोट करना, प्रियंका अपने जीवन की एक बड़ी गलती मानती हैं। इस बारे में ‘अनफिनिश्ड’ में प्रियंका ने लिखा है, ‘जो भी हुआ है, मैं समय में वापस जाकर उसे बदल तो नहीं सकती हूं, लेकिन माफी मांग सकती हूं और इसके लिए मैं दिल से माफी मांगती हूं।’
इस बारे में प्रियंका ने ‘द गार्जियन’ से बात करते हुए कहा था, ‘उस विज्ञापन को देख मुझे दुख होता है। दरअसल उस वक्त मैं खुद को उस 13 साल की बच्ची की तरह देखती थी, जो खुद को गोरा करने के लिए बाथरूम में अलग- अलग उपाय करती थी।’ याद दिला दें कि कुछ वक्त पहले प्रियंका ने एक इंटरव्यू में खुलकर कहा था, ‘मुझे मेरे सांवले रंग पर गर्व है।’ इंटरव्यू में प्रियंका ने आगे कहा था, ‘मैं अब कभी नहीं कहूंगी कि किसी को भी गोरा होने की जरूरत है, क्योंकि उसके बाद ही तुम खूबसूरत दिख सकते हो, क्योंकि मैं ये नहीं मानती।’
इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने अपनी नोज सर्जरी पर बात करते हुए ‘अनफिनिश्ड’ में लिखा, ‘मैं डॉक्टर के पास गई थी, जिसे मेरे परिवार के लोगों ने रिकमेंड किया था। उन्हें मेरी नाक की नेजल केविटी में पॉलिप मिला, जिसे हटाना था। यह सिर्फ सर्जरी से ही हट सकता था। यह वैसे तो रुटीन प्रोसीजर होता है, लेकिन मेरे केस में ऐसा नहीं हुआ। पॉलिप के लिए मैं सर्जरी कराने गई तो डॉक्टर से गलती से मेरी नाक की ब्राइड हट गई, जिसकी वजह से नाक का ब्रिज डैमेज हो गया। जब पट्टियां हटाने की बारी आई तब मैंने अपनी नाक की स्थिति देखी। मैं और मां, हम दोनों ही डर गए थे। मेरी असली नाक पूरी तरह से जा चुकी थी। मेरा चेहरा पूरी तरह से अलग दिख रहा था, मैं नहीं थी वह। मैं यह सब देखकर टूट गई थी और उम्मीद खो चुकी थी। मैं जब भी शीशा देखती थी तो ऐसा लगता था कि अजनबी इंसान मुझे देख रहा है और हंस रहा है।’
प्रियंका आगे कहती हैं कि मैं खुद को और अपने आत्मविश्वास को खो चुकी थी। मुझे लगने लगा था कि मैं इस चीज से कभी बाहर नहीं आ पाऊंगी। यह एक्सपीरियंस मेरे और परिवार के लिए काफी इमोशनल था, क्योंकि मेरे माता-पिता भी डॉक्टर थे। मुझे सबसे ज्यादा चोट इस चीज ने पहुंचाई कि मेरी नाक की सर्जरी पब्लिक अफेयर बन चुकी थी। लोग मुझे प्लास्टिक चोपड़ा बुला रहे थे। अचानक से यह नाम अखबारों और आर्टिकल्स में आने लगा था, जिसने मेरे पूरे प्रोफेशनल लाइफ में मेरा पीछा किया।