मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ई-मेल पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में साइबर क्राइम थाना, रांची की पुलिस अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। इसी सिलसिले में यह जानकारी मिली है कि पांच जनवरी की रात मुख्यमंत्री व उनके सचिव को जिस ई-मेल से धमकी भरा मैसेज भेजा गया था, उसका सर्वर भी स्विट्जरलैंड में है।
इससे पूर्व पिछले वर्ष आठ व 17 जुलाई को भी दो ई-मेल से मुख्यमंत्री को धमकी भरा मैसेज भेजा गया था, जिसका सर्वर जर्मनी व स्विट्जरलैंड में मिला था। पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रही सीआइडी दोनों ही देशों से लगातार पत्राचार कर रही है, लेकिन अब तक मदद नहीं मिलने से धमकी भरा ई-मेल भेजने वाला पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
गौरतलब है कि पिछले महीने चार जनवरी को रांची के किशोरगंज चौक पर मुख्यमंत्री का काफिला रोकने की कोशिश की गई थी और उपद्रव मचा था। इस घटना के दूसरे दिन पांच जनवरी को मुख्यमंत्री को ई-मेल भेजकर धमकी दी गई थी। ई-मेल में डीजीपी को भी धमकाया गया था। छह जनवरी को साइबर क्राइम थाना रांची में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसकी जांच जारी है।