शीतकालीन सत्र इस बार कोरोना महामारी के कारण बेंगलुरु में सात से 15 दिसंबर तक सत्र आयोजित किया जाएगा। बता दें कि पिछले कई सालों से राज्य के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के बेलगावी में इसका आयोजन किया जाता था।
बेंगलुरु, कर्नाटक विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। उम्मीद की जा रही है कि भाजपा सरकार सत्र के दौरान ‘लव जिहाद’ और ‘गौ-हत्या’ के खिलाफ विधेयक ला सकती है। इसे देखते हुए अटकलें हैं कि सत्र काफी हंगामेदार होने वाला है। समाचार एजेंसी आइएएनएस ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि इस बार कोरोना महामारी के कारण बेंगलुरु में सात से 15 दिसंबर तक सत्र आयोजित किया जाएगा। बता दें कि पिछले कई सालों से राज्य के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के बेलगावी में इसका आयोजन किया जाता था।