कंपनी और काम के प्रति वफादारी को बढ़ावा देने के लिए चीन की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए अजीबो गरीब तरह का फरमान जारी किया है। इसके तहत शादीशुदा कर्मचारियों को एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और तलाक लेने की इजाजत नहीं है और अगर कोई ऐसा करता है तो उसे कंपनी से निकाल दिया जाएगा।
चीन के झेजियांग स्थित एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को ये फरमान जारी किया है, जिसके बाद वह चर्चाओं में आ गई है। चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, इस फरमान को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई है। चीनी कंपनी ने 9 जून को एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर एक आदेश जारी किया था। यह नियम सभी विवाहित कर्मचारियों पर लागू होता है।
नियम में कर्मचारियों से कहा गया कि कंपनी के आंतरिक मैनेजमेंट को मजबूत करने, परिवार के प्रति वफादार होने और पति-पत्नी के बीच प्यार, कॉर्पोरेट कल्चर को बढ़ावा देने और परिवार की बेहतर सुरक्षा एवं काम पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सभी विवाहित कर्मचारियों को चेतावनी दी जाती है कि वे एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर या रखैल रखने जैसी हरकतों से दूर रहें।
इसमें यह भी कहा गया कि अगर कोई कर्मचारी ऐसा करता है, तो उसे कंपनी से निकाल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, रखैल,तलाक और अवैध संबंध से दूर रहकर आप एक अच्छा कर्मचारी बनने की कोशिश कर सकते हैं। इस बात का पता नहीं चल सका है कि आखिर कंपनी की तरफ से ऐसी घोषणा क्यों की गई है।
शंघाई में वी एंड टी लॉ फर्म के वकील चेन डोंग ने कहा कि चीन के श्रम अनुबंध कानून के अनुसार, किसी कर्मचारी को तभी कानूनी रूप से काम से हटाया जा सकता है, जब वह या तो काम नहीं कर रहे हो। या फिर अपने पद की जिम्म्दारियों को निभाने में असमर्थ हो। इस सप्ताह की शुरुआत में कंपनी के नियम से जुड़ी जानकारी लीक होने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं।