बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्जिट पोल के नतीजों में महागठबंधन का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। बिहार में कांग्रेस भी महागठबंधन का हिस्सा है। इसको देखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने ने कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और अविनाश पांडे को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। एक्जिट पोल की माने तो नीतीश कुमार के लिए सत्ता विरोधी लहर बड़ी चुनौती साबित हुई है। 10 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और अविनाश पांडे को को बिहार का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। दोनों नेता आज पटना पहुंचेंगे। बिहार चुनाव नतीजों के बाद की स्थिति पर केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत करेंगे और जो भी फैसला होगा वो लेंगे।
Congress President Sonia Gandhi appoints Congress General Secretaries Randeep Singh Surjewala & Avinash Pandey as Observers of Bihar; both leaders will be reaching Patna today. They'll decide on political activities post poll results after talks with central leadership: Sources
— ANI (@ANI) November 8, 2020
शनिवार को तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के बाद कई एजेंसियों ने अपने-अपने एक्जिट पोल परिणामों की घोषणा की। एक्जिट पोल में एनडीए के मुकाबले महागठबंधन को बढ़त दिखाई गई है। लगभग सभी एक्जिट पोल में आरजेडी को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने की संभावना जताई गई है।
- चाणक्य-सीएनएन न्यूज18
- महागठबंधन- 180, एनडीए- 55, अन्य- 08
- टाइम्स नाउ-सी वोटर
- महागठबंधन- 120, एनडीए- 116, अन्य- 07
- रिपब्लिक टीवी-जन की बात
- महागठबंधन- 128, एनडीए- 104, अन्य – 11
- एबीपी-सी वोटर
- महागठबंधन- 108-131, एनडीए- 108-128, अन्य- 01-03
- टीवी9-भारत वर्ष
- महागठबंधन- 120, एनडीए- 115, अन्य- 08
- इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया
- महागठबंधन- 139-161, एनडीए- 69-91, अन्य- 3-10