Alia और प्रियंका चोपड़ा को अपनी बयोपिक में देखना चाहती हैं राखी, बोलीं- ‘वो बोल्ड और बिंदास हैं’

बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत जब से ‘बिग बॉस 14’ में नज़र आई हैं उसके बाद से वो फिर से सुर्खियों में बनी रहने लगी हैं। हाल ही में राखी ने ये दावा किया कि बॉलीवुड के फेमस गीतकार जावेद अख्तर उनपर एक फिल्म बनाना चाहती हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत जब से ‘बिग बॉस 14’ में नज़र आई हैं उसके बाद से वो फिर से सुर्खियों में बनी रहने लगी हैं। हाल ही में राखी ने ये दावा किया कि बॉलीवुड के फेमस गीतकार जावेद अख्तर उनपर एक फिल्म बनाना चाहती हैं। जावेद अख्तर ने भी राखी के इस दावे की पुष्टि की है और कहा कि एक दिन वो राखी की बायोपिक ज़रूर बनाना चाहेंगे। अब सवाल ये उठता है कि अगर राखी की बायोपिक बनती है तो उसमें लीड एक्ट्रेस का रोल कौन निभाएगा।

हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में राखी ने अपनी बायोपिक के लिए तीन एक्ट्रेस के नाम सुझाये हैं। एकट्रेस की इच्छा है कि इन तीन अभिनेत्रियों में से कोई एक राखी की बायोपिक में उनकी ज़िदगी की कहानी लोगों के सामने लाए। वेबसाइट से बातचीत में राखी ने बताया कि वो चाहती हैं कि आलिया भट्ट उनकी बायोपिक में काम करें। एक्ट्रेस का मानना है कि आलिया बहुत बोल्ड एक्ट्रेस हैं और किसी से नहीं डरती हैं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे लगता है कि दो तीन अभिनेत्रियां हैं जो मेरे किरदार के साथ न्याय कर सकती हैं। पहली हैं आलिया भट्ट, मुझे लगता है वो शानदार हैं, बोल्ड हैं और बिंदास हैं वो किसी से नहीं डरती हैं’।

आलिया के अलावा राखी ने प्रियंका चोपड़ा और राधिका आप्टे का नाम लिया। राखी का मानना है कि आलिया के अलावा इन दोनों अभिनेत्रियों में वो चमक है जो उनका किरदार निभाने के लिए अभिनेत्री के अंदर होनी चाहिए। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने अपनी ज़िंदगी में कई उतार चढ़ाव देखे हैं, लेकिन कभी अपनी इज्ज़त पर बात नहीं आने दी। मैंने कई लक्ष्मण रेखा भी पार की हैं, और ज़िंदगी में हर चीज़ को बहुत शालीनता से हैंडल किया है’।