संसद परिसर के जीएमसी बालयोगी ऑडिटोरियम में भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बैठक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम वरिष्ठ मंत्री पहुंच चुके हैं। इस बैठक में महामारी कोविड-19 के मद्देनजर देश भर में जारी संघर्ष पर चर्चा की जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करेंगे। संसद परिसर के जीएमसी बालयोगी ऑडिटोरियम में सुबह 9.30 होगी। एक साल बाद हो रही इस इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी कोविड-19 के मद्देनजर भारत के संघर्ष पर चर्चा करेंगे। साथ ही इसमें पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हो सकती है। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक को संबोधित भी करेंगे। देश में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रगति के अलावा मैत्री अभियान के तहत दूसरे देशों को वैक्सीन की आपूर्ति में भारत की भूमिका पर भी बात होगी।
New Delhi: Union Ministers Rajnath Singh, Nirmala Sitharaman, Dr S Jaishankar, and Prahlad Patel reach Parliament to participate in BJP parliamentary party meeting. pic.twitter.com/JWZC2IAaN7
— ANI (@ANI) March 10, 2021
प्रधानमंत्री संसदीय दल की बैठक में चार राज्यों व एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के रोडमैप पर भी चर्चा करेंगे। कोरोना के कारण भाजपा संसदीय दल की बैठक एक साल से नहीं हुई थी। अंतिम बैठक पिछले साल 17 मार्च को हुई थी।
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी की चुनाव समिति की एक बैठक को प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधित किया था। उन्होंन पार्टी के अच्छे कामों को लोगों तक पहुंचाने और चुनावों के मद्दनेजर नेताओं पर निजी हमले करने से बचने की सलाह दी थी। इस बैठक में मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे।