पलामू जिला के कुछ प्रखंड में डोर स्टेप डिलीवरी के ठेकेदारों द्वारा मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी ना देने एवं मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार करने के संबंध में,

महोदय, हमारे झारखंड में सभी प्रखंड में मजदूर यूनियन को सरकार द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी मिलते चले आ रहा एवं सभी प्रखंड में मजदूर 20 से 25 वर्षों से काम करते चले आ रहे हैं महोदय अभी वित्तीय वर्ष मार्च डोर स्टेप डिलीवरी के नए ठेकेदारों का चयन हुआ है और उनका रवैया मजदूरों के प्रति आक्रामक रह रहा है उनका कहना है कि हमारे मनमर्जी रेट पर काम करो अन्यथा मार के भगा दिए जाओगे, महोदय सरकार के द्वारा न्यूनतम मजदूरी दर प्रति बोरा बोरा

आज दिनांक 9 मार्च 2021 को राष्ट्रीय खाद आपूर्ति मजदूर संघ के राष्ट्रीय महासचिव शाह प्रदेश अध्यक्ष श्री संतोष कुमार सोनी पलामू जिला के सभी प्रखंड के प्रतिनिधियों के साथ जिला आपूर्ति पदाधिकारी को अपने मजदूरों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सोपे ज्ञापन की छाया प्रति साथ में संलग्न कर रहा हूं धन्यवाद

उठाओ दर 6.10 पैसा तय की गई है और ठेकेदारों द्वारा पाकी प्रखंड चैनपुर प्रखंड डाल्टेनगंज प्रखंड सिया के प्रखंड छतरपुर प्रखंड हरिहरगंज में तो मजदूरों को हटा ही दिया गया है और घोटाला के अंदेशा से अपने मजदूर को घुसा लिया गया, है, महोदय इन प्रखंडों में 6.10 पैसा के जगह ₹3 में काम कराना चाह रहे हैं जो बिल्कुल संविधानिक नहीं है और मजदूरों की हक मारना उचित नहीं है महोदय आपसे उचित न्याय की गुहार लगाता हूं यदि इन लोग हमारे मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं देते हैं और मजदूरों पर शोषण करते हैं तो आगामी 10 दिनों के बाद हम लोग हमारे यूनियन राष्ट्रीय खाद आपूर्ति मजदूर संघ जिला स्तरीय सामूहिक हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे धन्यवाद