कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल के पुत्र फैसल पटेल ने दिए राजनीति में आने के संकेत

कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे अहमद पटेल के निधन के बाद पहली बार उनके पुत्र फैसल पटेल ने राजनीति में आने के संकेत दिए हैं। अहमदाबाद में कांग्रेस उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार करने आए फैसल ने कहा कांग्रेस आलाकमान कहेगा तो वे चुनाव लड़ने को भी तैयार हैं।

फैसल पटेल ने कहा- कांग्रेस आलाकमान कहेगा तो मैं चुनाव लड़ने को भी तैयार हूं

अहमदाबाद सहित छह महानगर पालिका के चुनाव में प्रचार करने गुरुवार देर रात अहमदाबाद के खाड़िया पहुंचे फैसल पटेल ने कहा है कि कांग्रेस आलाकमान उन्हें जो भी कहेगा वे तैयार हैं। आलाकमान उन्हें चुनाव लड़ने का आदेश करता है तो वे चुनाव लड़ने को भी तैयार हैं। माना जा रहा है कि वे आगामी 2022 में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा सकते हैं।

सांसद अहमद पटेल का निधन नवंबर 2020 में कोरोना के चलते हो गया था

सांसद अहमद पटेल का निधन नवंबर 2020 में कोरोना के चलते हो गया था। उस वक्त उनके परिवार के सदस्यों ने राजनीति में आने से साफ इन्कार कर दिया था। अहमद पटेल के पुत्र फैसल तथा पुत्री मुमताज ने कहा था कि वे अपने पिता की ओर से चलाए गए सामाजिक कार्य करते रहेंगे तथा जनता की निस्वार्थ सेवा करेंगे।