सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) हत्या मामले के दोषी एजी पेरारिवलन (A G Perarivalan) की पैरोल एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दी है। कोर्ट ने मेडिकल चेकअप को लेकर यह फैसला सुनाया है। इसके साथ ही तमिलनाडु सरकार को निर्देश दिए गए हैं कि पेरारिवलन के मेडिकल चेकअप के दौरान पुलिस भी उनके साथ हो।
बता दें कि मद्रास हाई कोर्ट की तरफ से पेरारिवलन को पैरोल दी गई थी जिसकी अवधि सोमवार को खत्म हो रही थी। सुप्रीम कोर्ट ने अब इसकी अवधि एक हफ्ते आगे बढ़ा दी है। जस्टिस एल नागेश्वर राव, हेमंत गुप्ता और अजय रस्तोगी की बेंच ने तमिलनाडु सरकार को निर्देशित किया है कि जब पेरारिवलन डॉक्टर के पास चेकअप के लिए जाएं तो उनके साथ पुलिस का होना जरूरी है।