बजट से झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 2090, निफ्टी 14,100 के पार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया। बजट भाषण के दौरान शेयर बाजार एक वक्त 965 अंक तक उछल गया। बजट भाषण समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 1674 अंक चढ़कर 47,960.38 के स्तर पर पहुंच गया। जबकि निफ्टी 455.45 अंकों की तेजी के बाद 14,090.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वित्त मंत्री का भाषण शुरू होते ही सेंसेक्स 596 अंक तक पहुंच गया। बजट भाषण समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 2090.25 अंक चढ़कर 48,376.02 के पार चला गया। जबकि निफ्टी 514.80 (3.78%) अंक उछलकर 14,149.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

2000 का आंकड़ा छूने के बाद सेंसेक्स के शेयर

बजट के दिन शेयर बाजार भारी उछाल के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 406 अंक बढ़कर 46692 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 100 अंक से ज्यादा उछलकर 13,700 के स्तर से ऊँचे स्तर पर खुला। सुबह 09:20 बजे सेंसेक्स 279.88 अंक की बढ़त के साथ 46,565.65 और निफ्टी 67.60 अंक मजबूत होकर 13,702.20 पर कारोबार कर रहे थे।  बजट को देखते हुए बाजार में लगातार हलचल जारी है।

कब-कब बदली बाजार की चाल

  • 01:50 बजे सेंसेक्स 2090.25 (4.52%) अंक उछलकर 48,376.02 के स्तर पर कारोबार कर रहा था
  • 01:34 बजे सेंसेक्स 1831.34 (+3.96%) अंक उछलकर  48,117.11 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
  • 01:26 बजे सेंसेक्स 1730.67 अंक (3.74%) अंक उछलकर  48,016.44 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
  • बजट भाषण समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 1674 अंक चढ़कर 47,960.38 के स्तर पर पहुंच गया। जबकि निफ्टी 455.45 अंकों की तेजी के बाद 14,090.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
  • वित्त मंत्री का बजट भाषण समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 850.80 अंक 1.84% की बढ़त के साथ 47,136.57 और निफ्टी 230.95 अंकों की मजबूती के बाद 3,865.55 पर कारोबार कर रहे थे।
  • बजट भाषण के दौरान सेंसेक्स 965.68 अंक चढ़कर 47,251.45 के स्तर पर पहुंच गया।
  • 11:49 बजे सेंसेक्स 876 अंक उछलकर, 47,161.78 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
  • बजट भाषण के दौरान एक बार सेंसेक्स 847.94 अंक उछलकर 47,133.71 के स्तर पर कारोबार करते पाया गया।
  • सुबह 11:25 बजे सेंसेक्स 747 अंक उछलकर, 47,033.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
  • सुबह 11:16 बजे बजट पेश करने के वक्त सेंसेक्स 522.23 अंक 1.13 फीसद उछलकर 46,808.00 पर कारोबार कर रहा था।
  • इस दौरान निफ्टी 140.80 अंक 1.03 फीसद बढ़कर 13,775.40 पर कारोबार कर रहा था।
  • सुबह 11:02 बजे वित्त मंत्री के बजट भाषण शुरू होते ही 596 अंत तक गया सेंसेक्स।
  • सुबह 10:48 बजे सेंसेक्स 539.65 (1.17%) की बढ़त के साथ 46,825.42 पर कारोबार कर रहा था।
  • शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे बढ़कर 72.89 के स्तर पर खुला।
  • सुबह 10:16 बजे सेंसेक्स 469.60 अंकों की बढ़त के साथ 46,755.37 पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स में 1674 अंक की तेजी के बाद बैंकिंग शेयरों में उछाल देखा गया

ICICIBANK, INDUSINDBK, SBIN, AXISBANK, RBLBANK, FEDERALBNK, HDFCBANK, KOTAKBANK, BANDHANBNK और CUB के शेयरों में तेजी रही।