पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, Construction Workers की बेटियों की शादी पर मिलेेेेगा अब 51 हजार का शगुन

पंजाब सरकार ने निर्माण क्षेत्र में लगे श्रमिकों (Construction Workers) को बड़ी राहत दी है। सरकार ने अगले वित्त वर्ष अप्रैल 2021 से उनकी बेटियों की शादी में मिलने वाली शगुन की राशि में 20 हजार रुपये की वृृद्धि का फैसला किया है।

पंजाब में पहले बेटी की शादी के लिए 31 हजार रुपये दिए जाते थे, जो अगले वित्त वर्ष में बढ़कर 51 हजार रुपये हो जाएगी। साथ ही निर्माण क्षेत्र के जो श्रमिक कोरोना पाजीटिव आए हैं उन्हें 1500 रुपये की वित्तीय सहायता भी दी जाएगी। यह फ़ैसला मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में बैठक में लिया गया।

इसके अलावा शगुन का फायदा हासिल करनेे के लिए प्रक्रिया को और आसान बनाते हुए सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मौजूदा शर्तों में किसी भी धार्मिक संस्था गुरुद्वारा, मंदिर और चर्च की तरफ से जारी किए विवाह सर्टिफिकेट को भी मान्यता देने की मंजूर दी गई। शगुन की राशि का 50 प्रतिशत एडवांस लिया जा सकता है, जबकि बाकी राशि विवाह सर्टिफिकेट को जमा करवाने के बाद जारी की जाएगी।

एक और बड़े फैसले में सीएम ने एलान किया कि हादसो में कामगार की मौत होने की स्थिति में दो लाख रुपये का मुआवज़ा दिया जाएगा, फिर चाहे वह रजिस्टर्ड हो या नहीं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अलग-अलग कल्याण योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन पत्र जमा करवाने की समयसीमा बढ़ाने का फैसला भी किया है। मौजूदा समय यह सीमा छह महीनो की थी, जिसको बढ़ाकर एक साल करने का फ़ैसला किया गया है। दरअसल, कोविड के कारण कई आवेदन जमा नहीं हो पाए हैं।