
14 सौ किसानों का 50000 तक का कर्ज होगा माफ
किसानों को कर्ज के बोझ से मुक्ति दिलाने के लिए झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई कृषि ऋण माफी योजना का लाभ जल्द ही जिले के किसानों को भी मिलेगा। इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। वित्तीय वर्ष 2019- 20 वा 2020- 21 में 50000 का कर्ज लेने वाले किसानों को योजना का लाभ दिया जाएगा। कृषि विभाग से निबंधित किसान, जिन्होंने खेती के लिए केसीसी से 50000 तक का कर्ज लिया था और किसी कारण चुका नहीं पा रहे हैं। उनको सीधे तौर पर कर से मुक्त करने की तैयारी है। जिला कृषि पदाधिकारी असीम रंजन एक्का के अनुसार केसीसी से कर्ज लेने वाले किसानों की सूची तैयार करने का काम जारी है। जिले के करीब 12 सौ से 14 किसानों को सीधे तौर पर योजना का लाभ मिलेगा। 31 मार्च 2020 तक ऋण लेने वाले किसान ही इस योजना के दायरे में आएंगे। फरवरी में योजना से संबंधित आवेदन लिए जाएंगे।
परिवार के एक सदस्य को मिलेगा लाभ
योजना का लाभ एक परिवार से एक ही व्यक्ति को मिल सकता है। परिवार में अगर एक से ज्यादा सदस्य ने ऋण ले रखा है ऐसे परिवार के लोगों को योजना का लाभ तभी मिलेगा जब उनके से एक का ऋण माफ करने के लिए दूसरा सदस्य एनओसी प्रदान करें। योजना के तहत ऋण माफी के लिए आवेदन देने वाले किसानों से Rs1 सेवा शुल्क के तौर पर लिया जाएगा। पैसा सीधे बैंक खाते में जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button