असम के पूर्व मुख्यमंत्री और छह बार सांसद रहे तरुण गोगोई (Tarun Gogoi) का सोमवार को निधन हो गया। असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विस्व सरमा ने यह जानकारी दी। सोमवार की सुबह उनकी स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ गई थी। कोरोना संक्रमित 84 वर्षीय कांग्रेस नेता का इलाज गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज (Gauhati Medical College Hospital) में इलाज चल रहा था। असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल तरुण गोगोई के खराब स्वास्थ्य को देखते हुए डिब्रूगढ़ के सभी कार्यक्रम रद कर गुवाहाटी लौट आए थे। उन्होंने खुद ट्वीट कर जानकारी दी।
अस्पताल पहुंचे कई नेता
एआइयूडीएफ (AIUDF) के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल और असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए सोमवार को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का दौरा किया।
Assam: AIUDF chief Badruddin Ajmal & Assam Pradesh Congress Committee President Ripun Bora today visited Guwahati Medical College Hospital to check on Former Assam CM Tarun Gogoi's health.
"We're praying for his early recovery as he's in a critical condition," said AIUDF chief. pic.twitter.com/JhNWrYzPLL
— ANI (@ANI) November 23, 2020