दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। राजधानी में भी संक्रमण के मामले पिछले दिनों में बढ़े हैं। इसलिए मेट्रो या सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को शारीरिक दूरी और मास्क के नियम का पालन करना चाहिए।
कोरोना का टीका आते ही राजधानी के लोग महामारी के प्रति लापरवाह हो गए हैं। पिछले एक सप्ताह से राजधानी में संक्रमण दर लगातार बढ़ रही है। इसके बाद भी लोग सुधर नहीं रहे हैं। स्थिति यह है कि मेट्रों में लोग बिना मास्क और शारीरिक दूरी का पालन किए सफर कर रहे हैं। व्यस्त समय में मेट्रो में हालात और बदतर हो जाते हैं और सफर कर रहे लोग सारे नियमों को ताक पर रख देते हैं।
स्टेशनों पर भी लापरवाही की शिकायत
कई स्टेशनों पर बैग सैनिटाइजेशन के नाम पर सिर्फ औपचारिकता ही निभाई जाती है। विपिन कुमार झा नाम के यात्री ने ट्वीट कर डीएमआरसी से शिकायत भी की और कहा कि स्टेशनों पर सैनिटाइजेशन ठीक से नहीं हो रहा है। डाबड़ी मोड़ स्टेशन पर बैग सैनिटाइज करने की सुविधा नहीं है। जवाब में डीएमआरसी ने कहा कि बैग सैनिटाइजेशन मशीन खराब हो गई। फिर भी वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।
- जनवरी व फरवरी में मामले कम होने के बाद मेट्रो में लापरवाही बढ़ने लगी
- नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ पहले के मुकाबले अब कार्रवाई भी कम हो गई है
- व्यस्त समय में अब मेट्रो में भीड़ बढ़ जाती है इससे लोग पास-पास बैठते हैं ’ व्यस्त समय में शारीरिक दूरी के नियम का ठीक से नहीं होता पालन
- बगैर मास्क के भी मेट्रो में सफर करते हुए यात्री खूब देखे जा रहे हैं
- राजीव चौक सहित कई स्टेशनों पर व्यस्त समय में लंबी लाइन लग जाती है
- दिल्ली मेट्रो रेल निगम कोरोना से बचाव के नियमों के पालन के लिए यात्रियों को जागरूक कर रहा है
- पिछले साल मार्च में कोरोना का संक्रमण शुरू होने पर करीब साढ़े पांच माह तक मेट्रो का परिचालन बंद रहा था
- ’ छह सितंबर को परिचालन शुरू होने पर मेट्रो प्रशासन बेहद सख्त रहा था
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। राजधानी में भी संक्रमण के मामले पिछले दिनों में बढ़े हैं। इसलिए मेट्रो या सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को शारीरिक दूरी और मास्क के नियम का पालन करना चाहिए।