2021-22 के बजट की घोषणाओं और भारत के रक्षा क्षेत्र पर सोमवार को आयोजित एक वेबिनार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘रक्षा बजट में पिछले वर्ष की तुलना में 18.75 फीसद की अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे मंत्रालय ने 2021-22 में रक्षा क्षेत्र में होने वाले खर्च के 63% को घरेलू खरीद पर खर्च करने की योजना बनाई है जो करीब 70,221 करोड़ रुपये है। रक्षा बजट में पिछले वर्ष की तुलना में 18.75% की अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।’