मोबाइल में नेटवर्क न आने की समस्या आम हो गई है। आए दिन हमें इस प्रॉब्लम से दोचार होना पड़ता है। ऐसे में अब यह सवाल उठता है कि मोबाइल के सिग्नल को कैसे बढ़ाया जाए। तो इसका जवाब आपको यहां मिलेगा। आज हम आपको कुछ तरीके बताएंगे, जिनके जरिए आप काफी हद तक नेटवर्क की समस्या को हल कर सकेंगे। आइए जानते हैं…
एयरप्लेन मोड का करें इस्तेमाल
अगर आपके मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा है, तो आप एयरप्लेन मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। कुछ सेकेंड तक एयरप्लेन मोड एक्टिवेट करने के बाद पुन: इसे बंद कर दें। इसके बाद आपका डिवाइस अपने-आप उपलब्ध नेटवर्क पकड़ लेगा।
मोबाइल करें रीस्टार्ट
कई बार ऐसा होता है कि बार-बार सर्च करने पर भी डिवाइस नेटवर्क नहीं पकड़ पाता है। तो ऐसे में अपने मोबाइल को रीस्टार्ट कर दें। इसके बाद मोबाइल खुद-ब-खुद नेटवर्क सर्च कर लेगा। आपको इस समस्या से निजात मिल जाएगा।
मैन्युअली नेटवर्क करें सर्च
एयरप्लेन या फोन रीस्टार्ट करने के बाद भी नेटवर्क नहीं आ रहा है, तो आप मैन्युअली नेटवर्क सर्च कर सकते हैं। मैन्युअली नेटवर्क सर्च करने के लिए फोन की सेटिंग में जाएं। यहां आपको मोबाइल नेटवर्क का विकल्प मिलेगा, उसमें जाकर आप नेटवर्क सर्च कर सकते हैं।
सॉफ्टवेयर अपडेट करें
आपको मोबाइल में बार-बार नेटवर्क की समस्या आ रही है, तो एक बार सॉफ्टवेयर को जरूर चेक करें। फोन में पुराना सॉफ्टवेयर होने के कारण इस तरह समस्या आती रहती हैं और इसलिए टेक कंपनियां समय-समय पर सॉफ्टवेयर अपडेट भेजती रहती हैं। यदि आपके पास सॉफ्टवेयर अपडेट आया है, तो तुरंत उसे डाउनलोड करें। नए अपडेट के आने से आपका डिवाइस आसानी से नेटवर्क पकड़ेगा और अच्छे से काम करेगा।
Airtel का 5G
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेलीकॉम कंपनी Airtel ने कुछ समय पहले 5G कॉमर्शियल सेवा को शुरू किया था। इस सेवा का ट्रायल रन हैदराबाद में शुरू किया गया। इस दौरान Airtel को 3Gbps की टॉप स्पीड हासिल हुई, जो कि Jio की 5G स्पीड के मुकाबले तीन गुना ज्यादा है। Jio ने ट्रायल रन के अधिकतम 1Gbps की टॉप स्पीड हासिल की थी। Airtel कंपनी का दावा है कि इस स्पीड पर HD मूवी को मात्र 8 मिनट में ही डाउनलोड किया जा सकेगा।