कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, फि‍र शुरू हुआ पाबंदियों का सिलसिला

देश में एकबार फि‍र कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। लगातार पांचवें दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बढोतरी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 14,199 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1.10 करोड़ से ज्यादा हो गया है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में संक्रमण से 83 लोगों की मौत हुई है। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,56,385 हो गया है। कोरोना संक्रमण में तेजी को देखते हुए सख्‍त पाबंदियों का सिलसिला एकबार फिर शुरू हो गया है।

अमरावती में लॉकडाउन, पुणे में भी पाबंदियां

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्‍ट्र के अमरावती जिले में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है। पुणे में भी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर बाकी लोगों के घर से निकलने पर रोक है। केंद्र सरकार ने प्रभावित राज्यों को आरटी-पीसीआर जांच में तेजी लाने को कहा है।

अकोला, वाशिम, बुल्ढाड़ा और यवतमाल में भी पाबंदियां

महाराष्‍ट्र के चार अन्य जिलों अकोला, वाशिम, बुल्ढाड़ा और यवतमाल में भी पाबंदियां लगाई गई हैं। राज्‍य सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जरूरी सामान की दुकानों को छोड़कर लॉकडाउन में सभी दुकानें, सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थान, कोचिंग सेंटर, ट्रेनिंग स्कूल बंद रहेंगे। लोगों को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक ही सामान खरीदने की छूट होगी।

पालघर में मास्क नहीं पहनने वालों पर केस

पालघर जिले में बीते दो दिनों में मास्क नहीं पहनने वाले 189 लोगों से 36 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला गया है। वहीं राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों रद कर दिए हैं। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 6,971 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 21,00,884 हो गया है। राज्‍य में संक्रमण से 35 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्‍या बढ़कर 51,788 हो गई है।

भुजबल भी संक्रमित

महाराष्ट्र के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इस महीने कोरोना की चपेट में आने वाले भुजबल सातवें मंत्री हैं। बता दें कि इस महीने महाराष्ट्र के मंत्री अनिल देशमुख, राजेंद्र शिंगणे, जयंत पाटिल, राजेश टोपे, सतेज पाटिल और बच्चू कडू कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। पिछले साल उप मुख्यमंत्री अजित पवार समेत राज्य के 12 से ज्यादा मंत्री कोरोना की चपेट में आए थे।

कर्नाटक में मैरिज हॉल में मार्शलों की तैनाती

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशानिर्देशों का पालन कराने के लिए मैरिज हॉल में मार्शलों की तैनाती की जाएगी। एक सभा में 500 से ज्‍यादा लोगों को जाने की अनुमति नहीं है। सभी के लिए फेस मास्क अनिवार्य किया गया है। केरल के अलप्पुझा जिले में साप्ताहिक संक्रमण की दर बढ़कर 10.7 फीसद हो गई है। पंजाब, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।

अब तक 21,15,51,746 नमूनों की जांच

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक 21 फरवरी तक देशभर में कुल 21,15,51,746 नमूनों की जांच हुई है। इनमें से 6,20,216 नमूनों की जांच अकेले रविवार को हुई। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक मौजूदा वक्‍त में देश में संक्रमितों की संख्या 1,10,05,850 जबकि मृतकों की संख्या 1,56,385 है।

रिकवरी की दर 97.22 फीसद

हालांकि कोरोना को मात देने वालों में अब तक 1,06,99,410 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश में रिकवरी की दर 97.22 फीसद जबकि मृत्यु दर 1.42 फीसद है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की मानें तो कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 1,50,055 है जो कुल मामलों का 1.36 फीसद है।

कैसे बढ़ता गया कोरोना

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ को देखे तो पाते हैं कि पिछले साल कोरोना संक्रमण ने सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार कर लिया था। बाद में 28 सितंबर को यह 60 लाख के पार चला गया था। पिछले ही साल 11 अक्टूबर को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 70 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।

24 घंटे में सबसे ज्‍यादा मौतें महाराष्‍ट्र में

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों में 83 में से महाराष्‍ट्र में 35, केरल में 15, पंजाब में छह, छत्तीसगढ़ में पांच और मध्य प्रदेश में चार हैं। महाराष्‍ट्र में अब तक 51,788, तमिलनाडु में 12,460, कर्नाटक में 12,294, दिल्ली में 10,900, पश्चिम बंगाल में 10,249, उत्तर प्रदेश में 8,715 और आंध्र प्रदेश में 7,167 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई है।