प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (नास्कॉम) के टेक्नोलॉजी एंड लीडरशिप फोरम (एनटीएलएफ) को संबोधित करेंगे।
दोपहर 12:30 बजे पीएम मोदी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। पीएमओ ने बताया कि एनटीएलएफ के 29वें सम्मेलन का आयोजन 17 से 19 फरवरी 2021 तक किया जा रहा है। यह सम्मेलन नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (नास्कॉम) का अग्रणी आयोजन है।
At 12:30 PM tomorrow, 17th February, will be speaking at the @nasscom Technology and Leadership Forum. This is a vibrant platform that brings together key leaders from the world of technology and innovation. #NTLF2021.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 16, 2021
इस साल के आयोजन का विषय, ‘शेपिंग द फ्यूचर टूवार्ड्स ए बेटर नॉर्मल’ है। तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में 30 से अधिक देशों के 1600 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इस दौरान 30 से अधिक उत्पाद दिखाए जाएंगे।