संसद का बजट सत्र जारी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद समेत जम्मू कश्मीर के चार राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल खत्म होने पर उन्हें विदाई दी गई। इस दौरान आजाद ने कहा कि उन्हें हिंदुस्तानी मुस्लिम होने पर गर्व है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे उन सौभाग्यशाली लोगों में से हैं, जो कभी पाकिस्तान नहीं गए। जब वे पाकिस्तान में परिस्थितियों के बारे में पढ़ते हैं, तो उन्हें हिंदुस्तानी मुसलमान होने पर गर्व महसूस होता है। इससे पहले  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चारों नेताओं को धन्यवाद कहा।

Live Updates

  • – केंद्रीय राज्य मंत्री और रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के नेता रामदास आठवले ने कहा कि आपको (गुलाम नबी आजाद) सदन में वापस आना चाहिए। अगर कांग्रेस आपको वापस नहीं लाती है, तो, हम इसे करने के लिए तैयार हैं। इस सदन को आपकी जरूरत है।
  • – राज्यसभा में अपने विदाई भाषण में पीडीपी नेता नजीर अहमद लावे ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को विकास चाहिए।
  • – राज्यसभा से गुलाम नबी आजाद की विदाई, भावुक हुए PM मोदी
  • – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक बार फिर राज्यसभा को संबोधित किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद समेत जम्मू कश्मीर के चार राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल खत्म होने पर उन्हें विदाई दी गई। पीएम मोदी ने कांग्रेस के नेता की खूब तारीफ की और एक आंतकी घटना का जिक्र करते हुए भावुक हो गए और कहा कि वे एक मित्र के रूप में गुलाम नबी जी का  घटनाओं और अनुभव के आधार पर आदर करते हैं।
  • – आंतकी घटना को याद कर भावुक हुए प्रधानमंत्री
  • पीएम मोदी ने कहा कि एक बार गुजरात के यात्रियों पर जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने हमला कर दिया। करीब 8 लोग मारे गए। सबसे पहले गुलाम नबी जी का मुझे फोन आया, वो फोन सिर्फ सूचना देने का नहीं था। उनके आंसू रूक नहीं रहे थे। उन्होंने मुझे फोन किया और अपने परिवार के सदस्य की तरह चिंता की। मेरे लिए वो बड़ा भावुक पल था।  उस समय प्रणब मुखर्जी जी रक्षा मंत्री थे। मैंने उनसे कहा कि अगर मृतक शरीरों को लाने के लिए सेना का हवाई जहाज मिल जाए, तो उन्होंने कहा कि चिंता मत करिए मैं करता हूं व्यवस्था। लेकिन गुलाम नबी जी उस रात को एयरपोर्ट पर थे, उन्होंने मुझे फोन किया और जैसे अपने परिवार के सदस्य की चिंता करें, वैसी चिंता वो कर रहे थे।’
  • – गुलाम नबी की पीएम मोदी ने की तारीफ
  • पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, ‘मुझे चिंता इस बात की है कि गुलाम नबी जी के बाद जो भी इस पद को संभालेंगे, उनको गुलाम नबी जी से मैच करने में बहुत दिक्कत पड़ेगी। क्योंकि गुलाम नबी जी अपने दल की चिंता करते थे, लेकिन देश और सदन की भी उतनी ही चिंता करते थे।’
  • – प्रधानमंत्री मोदी ने चारों सांसदों को कहा धन्यवाद
  • प्रधानमंत्री मोदी ने गुलाम नबी आजाद समेत जम्मू कश्मीर के चार राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल खत्म होने पर विदाई भाषण में कहा कि श्रीमान गुलाम नबी आजाद जी, श्रीमान शमशेर सिंह जी, मीर मोहम्मद फैयाज जी, नादिर अहमद जी मैं आप चारों महानुभावों को इस सदन की शोभा बढ़ाने के लिए, आपके अनुभव, आपके ज्ञान का सदन को और देश को लाभ देने के लिए और आपने क्षेत्र की समस्याओं का समाधान के लिए आपके योगदान का धन्यवाद करता हूं।