राम मंदिर के लिए राष्ट्रपति ने शुभकामनाओं के साथ दिया 5 लाख रुपये का दान, ‘निधि समर्पण कार्यक्रम’ की हुई शुरुआत

अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के लिए ‘निधि समर्पण अभियान’ की शुरुआत राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (Ramnath Kovind) की शुभकामना व उनके द्वारा दिए गए समर्पण निधि (donation) के साथ पूरे देश में शुक्रवार से होगी। इसके लिए आज  राष्ट्रपति से मिलने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, विश्व हिंदू परिषद व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जाएगा। इस मुलाकात के बाद प्रतिनिधिमंडल सुबह 11.45 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेगा। इस क्रम में दक्षिण भारतीय अभिनेत्री  प्रणिता सुभाष (Pranitha Subhash) ने ट्वीट कर लोगों से दान करने का निवेदन किया है।