दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने वर्ष 2020 में सबसे बड़ा दान किया है। द क्रानिकल ऑफ फिलैंंथ्रॉफी ने सबसे बड़े दान की वार्षिक सूची जारी की है। पहले स्थान पर मौजूद अमेजन के मुखिया जेफ बेजोस ने वर्ष 2020 में जलवायु परिवर्तन से मुकाबले के लिए 10 अरब डॉलर (732.39 अरब रुपये) का दान किया है।

अर्थ फंड के लिए किया दान

फोर्ब्‍स पत्रिका ने बेजोस की संपति 188 अरब डॉलर (13,771 अरब रुपये) बताई है। सूची के मुताबिक, बेजोस ने 10 अरब डॉलर (732.36 अरब रुपये) दान किए हैं, जिसके जरिये अर्थ फंड को लांच किया गया है। यह संस्था गैर लाभकारी है। इस फंड के जरिये 16 समूहों को 79 करोड़ डॉलर (57.87 अरब रुपये) दिए गए हैं।

2020 में कम हुआ दान

पिछले सालों के मुकाबले इस बार अरबपतियों ने कम दान किया है। बेजोस के दान को यदि एक ओर रख दें तो 2020 में दस सर्वाधिक दान करने वालों ने सिर्फ 2.6 अरब डॉलर (190.46 अरब रुपये) का योगदान दिया है, जो वर्ष 2011 के बाद से सबसे कम दान है। अमेरिकन फॉर टैक्स फेयरनेस और इंस्टीट्यूट फॉर पॉलिसी स्टडीज के मुताबिक, पिछले साल 18 मार्च, 2020 से 7 दिसंबर, 2020 के मध्य बेजोस की संपत्ति 63 फीसद बढ़कर 113 अरब डॉलर से 184 अरब डॉलर हो गई थी।

दूसरे स्थान पर रहे फिल नाइट

दूसरा और तीसरा सबसे बड़ा दान फिल नाइट और उनकी पत्नी पेनी ने किया है। नाइट और उनकी पत्नी ने नाइट फाउंडेशन को 90 करोड़ डॉलर (65.89 अरब रुपये) और आरेगन यूनिवर्सिटी को 30 करोड़ डॉलर (21.96 अरब रुपये) दिए हैं। निर्माण कंपनी एचबीई कारपोरेशन के संस्थापक फ्रेड कुम्मर और उनकी पत्नी जून ने मिसौरी यूनिवर्सिटी में चल रहे कार्यक्रमों के लिए एक फाउंडेशन की स्थापना के लिए 30 करोड़ डॉलर (21.96 अरब रुपये) दिए हैं।

जुकरबर्ग रहे चौथे स्थान पर

चौथे स्थान पर मौजूद फेसबुक के मुखिया मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान ने 25 करोड़ डॉलर (18.30 अरब रुपये) का दान किया। यह सेंटर फॉर टेक एंड सिविक लाइफ को दिया गया, जिसने अमेरिकी चुनाव में मत सुरक्षा पर काम किया था। पांचवां सबसे बड़ा दान होम डिपोट के आर्थर ब्लैंक ने 20 करोड़ डॉलर (14.64 अरब रुपये) का अटलांटा के चिल्ड्रंस हेल्थकेयर को नया अस्पताल बनाने के लिए किया।

ये भी रहे शीर्ष 10 में

कई रियल एस्टेट कंपनियों के संस्थापक स्टीफनरोस, सिल्वर लेक पार्टनर के सह संस्थापक डेविड रॉक्स और उनकी पत्नी बारबरा, रियल एस्टेट निवेशक जॉर्ज व रेनी करफुंकल, होम डिपो के सह संस्थापक बर्नार्ड मार्कस और श्वाब फाइनेंशियल सर्विसेज के संस्थापक चाल्र्स श्वाब और उनकी पत्नी शीर्ष दस सर्वाधिक दान करने वालों में शामिल हैं