अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि यूएस में सिर्फ राजनेता ही नहीं बल्कि वोटर्स भी विभाजित हो गए हैं। मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में यूएस में ट्रंप के समर्थकों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के चलते राजनेता के साथ-साथ वोर्टर्स भी विभाजित हो गए हैं। इस विभाजन के चलते नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि इस विभाजन के चलते मुख्य मुद्दों पर बातचीत करने के बजाय दूसरे शख्स को हराने को प्राथमिकता दी जा रही है। बता दें कि ट्रंप अपनी हार स्वीकार करने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है। अपने ताजा बयान में उन्होंने कहा था कि जो चुनावों में धांधली हुई है इसलिए जो बाइडन राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत गए हैं।