17वीं बिहार विधान सभा चुनाव के संपन्न होने के बाद आज नीतीश कुमार सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के राजेंद्र मंडप में शाम साढ़े चार बजे आयोजित किया गया है। नीतीश कुमार के साथ नए कैबिनेट के कई मंत्री भी शपथ लेंगे। आज आठ से दस मंत्री शपथ ले सकते हैं। उपमुख्यमंत्री पद पर माना जा रहा था कि भाजपा नेता व पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी फिर से शपथ लेंगे। मगर सबकों चौंकाते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता तारकिशोर प्रसाद को विधानमंडल दल का नेता चुना गया है। उपनेता रेणु देवी को चुना गया है। भाजपा कोटे से इस बार दो डिप्टी सीएम बनाने की बात है।
बता दें कि रविवार 15 नवंबर को सीएम आवास में एनडीए (नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस) के विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार नेता चुना गया । इसके बाद उन्होंने राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया । राज्यपाल द्वारा सरकार बनाने के आमंत्रण के बाद आज, सोमवार 16 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है।
आज भी बिहार की राजनीति में बेहद अहम दिन है। नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बीच महागठबंधन ने अब तक सरकार बनाने की उम्मीद नहीं छोड़ी है। उधर डिप्टी सीएम पद पर कई दावेदारों के चर्चे हैं।
बिहार की पॉलिटिक्स की ताजा, सटीक, सच्ची और सबसे तेज खबरों के पल-पल के अपडे्टस के लिए बने रहिए हमारे साथ :
12: 05 बजे – तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। उनके मार्गदर्शन में काम किया है और आगे भी करते रहेंगे। बता दें कि तार किशोर प्रसाद सुशील मोदी के करीबियों में रहे हैं।
उन्होंने 2005 में कटिहार सदर विधान सभा क्षेत्र से पहली बार चुनाव लड़ा था। तब से लगातार जीतते आ रहे हैं । पिछली बार महागठबंधन की लहर में भी वे इस सीट से जीतने में सफल रहे थे। उन्होंने 1974 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से जिला अध्यक्ष के रूप में अपने सियासी सफर की शुरूआत की थी।
1: 50 बजे – रेणु देवी ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज की बेटी और पार्टी की एक साधारण कार्यकर्ता को उप मुख्यमंत्री पद देकर सम्मानित करना , यह बीजेपी ही कर सकती है। पार्टी ने एक महिला कार्यकर्ता को बहुत बड़ा सम्मान दिया है।
11: 40 बजे – अपनी हार का दुख राजद पचा नहीं पा रही । शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व एक बार फिर राजद ने अपनी हार का ठीकरा नीतीश कुमार के अधिकारियों के सिर पर फोड़ा है। राजद की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि हार से दुखी होना एक बात है, और चुनाव आयोग द्वारा अपने ही नियमों की अनदेखी और नीतीश के भ्रष्ट और चापलूस अधिकारियों द्वारा जबरदस्ती हरवा देने पर क्रुद्ध होना दूसरी बात है।
11:10 बजे – अतिपिछड़ा नोनिया समाज व बेतिया से चौथी बार निर्वाचित बीजेपी नेता रेणु देवी के नाम पर फाइनली मुहर लग गई है। वे बिहार की पहली महिला डिप्टी सीएम होंगी।
10: 51 बजे – आज ही शाम साढ़े चार बजे नीतीश कुमार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ समारोह के पूर्व कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए कहा कि नीतीश आज पूर्णरूपेण भाजपा के समक्ष आत्मसमर्पण करेंगे।
राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी महासचिव तारिक अनवर में सोमवार को ट्वीट कर कहा कि आज शाम नीतीश कुमार राज्यपालकी मौजूदगी में पूर्णरूपेण भाजपा के समक्ष आत्मसमर्पण करेंगे। नैतिकता और स्वाभिमान की राजनीति त्यागने के शपथ लेंगे। तारिक ने कहा कितना बदल गया इंसान।
10: 40 बजे – बीजेपी को नए रंग में ढ़ालने की तैयारी है। कई नए चेहरों को इस बार मिल रही अहम जिम्मेदारी। अब सूचना है कि विधान सभा स्पीकर का पद भी बीजेपी का ही होगा। इसके लिए पटना साहिब से विधायक व पूर्व पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव और आरा से निर्वाचित विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह का नाम चर्चा में है। 10:15 बजे – तारकिशोर प्रसाद के नाम पर लगी मुहर। बीजेपी विधानमंडल दल के नेता तारकिशोर प्रसाद आज शाम साढ़े चार बजे सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे । उनके घर में इस खबर पर खुशियां हैं । बता दें कि बिहार में पहली बार ऐसा हो रहा है कि नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के कुछ घंटे पहले तक डिप्टी सीएम का प्रत्याशी तय नही हो पाया है। सुशील कुमार मोदी के विकल्प की तलाश मे भाजपा की ओर से अभी तक आधा दर्जन नामों की चर्चा हो चुकी है। सबसे पहले कामेश्वर चौपाल की चर्चा तेज हुई, उसके बाद तार किशोर प्रसाद फिर मंगल पांडेय का नाम चलाया जाने लगा। बाद में इस सूची में रेणु देवी का भी नाम जुड़ गया। सोमवार सुबह होते होते प्रेम कुमार भी चर्चा में आ गए। यह भी कहा जा रहा है कि कोई चौंकाने वाला नया नाम भी हो सकता है। बहरहाल तारकिशोर प्रसाद के नाम पर अभी-अभी मुहर लग गई है। दूसरे डिप्टी सीएम को लेकर अब भी चर्चाओं और अटकलों का बाजार गर्म है।